साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भव्य जीत हासिल की थी. महाराष्ट्र में एनडीए ने 2014 की तरह 2019 में भी कई सीटें जीती थीं. भाजपा ने 25 सीटों पर चुनाव लड़कर 23 सीटें जीतीं और एकजुट शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़कर 18 सीटें जीतीं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद मैदान में उतर चुके हैं. साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र में पीएम मोदी की रैलियां 2019 की तुलना में दोगुनी कर दी हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ थे. उस समय देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे. इसके साथ ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने महाराष्ट्र को तब बीजेपी के लिए अनुकूल बना दिया था. लिहाजा पीएम मोदी ने 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र में सिर्फ 9 चुनावी सभाएं की थीं. पिछली बार महाराष्ट्र में 4 चरणों में मतदान हुआ था. 11 अप्रैल को 7 सीटों पर, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर, 23 अप्रैल को 14 सीटों पर और 29 अप्रैल को 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
2019 में पीएम मोदी ने कहां-कहां सभाएं कीं?
1 अप्रैल 2019 - वर्धा
3 अप्रैल 2019 - गोंदिया
6 अप्रैल 2019 - नांदेड़
9 अप्रैल 2019 - लातूर
12 अप्रैल 2019 - अहमदनगर
22 अप्रैल - नासिक, डिंडोरी, नंदुरबार
26 अप्रैल - मुंबई
इस बार क्यों अलग हैं स्थितियां?
इस बार स्थितियां थोड़ी अलग दिख रही हैं. शिवसेना के टूटने से महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में उथल-पुथल पैदा कर दी है. इसके अलावा बीजेपी ने अजित पवार (एनसीपी) को भी अपने साथ शामिल कर लिया है. जिनके खिलाफ बीजेपी ने कभी भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया था. ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 'मिशन महाराष्ट्र' की कमान संभाल ली है. 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र में सिर्फ 9 सभाएं करने वाले प्रधानमंत्री मोदी 2024 में महाराष्ट्र में 18-20 जनसभाएं करेंगे. इनमें से तीसरे चरण के मतदान से पहले तक 12 सभाएं हो चुकी हैं. बाकी 7 से 8 सभाएं जल्द होंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहां-कहां सभाएं कीं?
8 अप्रैल- चंद्रपुर
10 अप्रैल- रामटेक
19 अप्रैल- वर्धा
20 अप्रैल- नांदेड़, परभणी
27 अप्रैल- कोल्हापुर
29 अप्रैल- कराड, सोलापुर, पुणे
30 अप्रैल- मालशिरस, धाराशिव, लातूर
PM मोदी यहां कर सकते हैं सभाएं
6 मई- पंकजा मुंडे के लिए बीड
10 मई- कल्याण, अहमदनगर, डिंडोरी
मुंबई में 2 रैली करेंगी पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में 2 रैलियां करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने उस निर्वाचन क्षेत्र में सिर्फ़ एक रैली की थी, जहां गठबंधन की सहयोगी शिवसेना का उम्मीदवार था. बाकी 7 रैलियां उन निर्वाचन क्षेत्रों में हुईं, जहां बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने गठबंधन सहयोगियों को लगभग बराबर महत्व दिया है. उन्होंने रामटेक, परभणी, कोल्हापुर, धाराशिव में रैलियां की हैं, जहां शिवसेना और NCP उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी बीजेपी ने बारामती में प्रधानमंत्री की रैली से परहेज किया है.