scorecardresearch
 

वाराणसी में एक जून, वायनाड में 19 अप्रैल को वोटिंग... जानिए हॉट सीटों पर कब-कब चुनाव

बड़ी और Hot Seat पर चुनाव कब हैं, ये जानना भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि एक तो सातों फेज के दौरान जब इन सीटों पर चुनाव होगें तो ये लोकेशन लाइम लाइट में रहेगी तो वहीं मतगणना के दौरान इन सीटों पर आए नतीजे एक तरह से पार्टी और उम्नीदवारों का लिटमस टेस्ट भी होगा. कौन अपनी सीट बरकरार रख पाता है और कौन अपनी प्राइम सीट खो देता है ये सारे 'नाक के सवाल'हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं), कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं), कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

लोकतंत्र के महापर्व और चुनावी महासंग्राम का शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरा चुनाव 7 फेज में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि 4 जून को नई सरकार सत्ता पर काबिज होगा.

Advertisement

ये है चुनाव आयोग का शेड्यूल
चुनाव आयोग के घोषित किए गए शेड्यूल के मुताबिक,  19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चुनाव की तारीखों के बाद जहां एक और सभी की दिलचस्पी ये जानने को लेकर है कि कब, किस डेट में कहां वोटिंग होगी, वहीं उनकी निगाह उन बड़ी सीटों पर भी हैं, जो अपने उम्मीदवारों के कारण Hot Seat बन चुकी हैं. 

नाक का सवाल भी हैं Hot Seat
इन बड़ी और Hot Seat पर चुनाव कब हैं, ये जानना भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि एक तो सातों फेज के दौरान जब इन सीटों पर चुनाव होगें तो ये लोकेशन लाइम लाइट में रहेगी तो वहीं मतगणना के दौरान इन सीटों पर आए नतीजे एक तरह से पार्टी और उम्नीदवारों का लिटमस टेस्ट भी होगा. कौन अपनी सीट बरकरार रख पाता है और कौन अपनी प्राइम सीट खो देता है ये सारे 'नाक के सवाल'हैं, जैसे बीते चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी की हार और स्मृति ईरानी की जीत बड़ी खबर थी. इसके अलावा सबसे बड़ी सीट तो खुद वाराणसी है, जो कि बीते दो बार से पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां लोगों की नजरें टिकी रहेंगी.  

Advertisement

वाराणसी में सातवें चरण में होगा मतदान
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए बता दें कि वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी. यह चुनाव का सबसे आखिरी सातवां चरण होगा. इससे पहले 20 मई को अमेठी में चुनाव होंगे जो कि स्मृति इरानी और कांग्रेस परिवार के लिए अहम है. यह चुनाव का पांचवां चरण होगा. तीसरे चरण में सात मई को मैनपुरी (डिंपल यादव) और बदायूं (शिवपाल यादव) में वोटिंग होगी जो कि सपा के लिए महत्वपूर्ण है. वहीं वायनाड में 19 अप्रैल को सबसे पहले ही वोटिंग हो जाएगी. बता दें कि वायनाड राहुल गांधी की सीट है और कांग्रेस नेता के भाग्य का पिटारा पहले ही चरण में ईवीएम में लॉक हो जाएगा.

जानिए किस VIP सीट पर कब वोटिंग

 

तारीख लोकसभा सीट VIP उम्मीदवार
1 जून 2024 वाराणसी  पीएम नरेंद्र मोदी
20 मई 2024 अमेठी स्‍मृति इरानी और कांग्रेस परिवार
19 अप्रैल 2024 वायनाड राहुल गांधी
07 मई 2024 बदायूं शिवपाल यादव
07 मई 2024 मैनपुरी डिंपल यादव
20 मई 2024 लखनऊ  राजनाथ सिंह
19 अप्रैल 2024 तिरुवनंतपुरम शशि थरूर vs राजीव चंद्रशेखर
19 अप्रैल 2024 अलप्‍पुझा  केसी वेणुगोपाल
19 अप्रैल 2024 छिंदवाड़ा नकुल नाथ, कमलनाथ की प्रतिष्‍ठा दांव पर
07 मई 2024 विदिशा शिवराज सिंह चौहान
07 मई 2024 गुना  ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
26 अप्रैल 2024 राजनांदगांव, छत्‍तीसगढ़  भूपेश बघेल
26 अप्रैल 2024 गांधी नगर अमित शाह
25 मई 2024 करनाल, हरियाणा मनोहर लाल खट्टर
19 अप्रैल 2024 जोरहाट, असम तरुण गोगोई की सीट
07 मई 2024 बारामती शरद पवार का गढ़
20 मई 2024 मुंबई उत्‍तर पीयूष गोयल
19 अप्रैल 2024 नागपुर नितिन गडकरी
26 अप्रैल 2024 जालोर, राजस्‍थान वैभव गहलोत, अशोक गहलोत की प्रतिष्‍ठा दांव पर

देश में कब कितनी सीटों पर वोटिंग, यहां जानिए
इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में चुनाव होंगे. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे. 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी. 
- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 
- नतीजे 4 जून को आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement