लोकसभा चुनाव के प्रचार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को संविधान के मुद्दे पर घेर रहे हैं. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी फिर सत्ता में आई और 400 सीटें आईं तो संविधान बदल देगी. पीएम मोदी ने आजतक से खास बातचीत में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के साथ धोखा इस परिवार (गांधी परिवार) ने किया है.
उन्होंने कहा कि संविधान बनने के बाद सबसे पहले संविधान बदला पंडित नेहरू ने. पंडित नेहरू ने सबसे पहले संविधान संशोधन किया और फ्रीडम ऑफ स्पीच को रेस्ट्रिक्ट किया. पीएम ने कहा कि फिर उनकी बेटी आईं इंदिरा गांधी. इंदिरा ने इमरजेंसी लगा दिया, कोर्ट के जजमेंट को नकार दिया. उनका चुनाव रद्द हो चुका था. संविधान के साथ धोखा उन्होंने (इंदिरा ने) किया.
यह भी पढ़ें: 'मैंने कहा था वायनाड से भागेंगे, दूसरी सीट तलाशेंगे...' Exclusive Interview में राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि फिर आए उनके बेटे राजीव गांधी. वे भारत की मीडिया को कंट्रोल करने के लिए एक बिल लाए. देश की मीडिया और विपक्ष ने हो-हल्ला किया तो बच गए लेकिन तब वो संविधान की मूल भावना के खिलाफत करने गए. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान की कोख से निकली हुई सरकार होती है. सरकार की कैबिनेट हवा में नहीं होती, वह संविधान से सुसंगत होती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इन्होंने (राहुल गांधी ने) मनमोहन सिंह की उस कैबिनेट के निर्णय पर क्या किया.
यह भी पढ़ें: 'महंगाई पर नेहरू, इंदिरा और राजीव का लाल किले से भाषण सुन लीजिए...', पीएम मोदी बोले
पीएम मोदी ने कहा कि वे (राहुल गांधी) कागज नहीं फाड़ रहे थे, वो भारत संविधान के टुकड़े कर रहे थे. वो बाबा साहब की पीठ में छुरा भोंक रहे थे. वो संविधान निर्माताओं की भावनाओं को चूर-चूर कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के हर मुखिया ने संविधान के साथ ये बदतमीजी की है. उनका संविधान शब्द बोलना भी पाप लगता है. पीएम मोदी ने आरक्षण को लेकर सवाल पर कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है, हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे. ना ही होने देंगे.
उन्होंने कहा कि संविधान ने एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण दिया हुआ है. संविधान की मूल भावना के खिलाफ हम होने नहीं देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान सभा की भावना थी कि किसी भी हालत में वे धर्म के आधार पर आरक्षण स्वीकार नहीं करेंगे. बाबा साहब का मत था कि संविधान में हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं रख सकते.
यह भी पढ़ें: 'तीन चरण के चुनाव के बाद 400 पार का नारा हकीकत दिखने लगा है' Exclusive इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि जो बाबा साहब ने कहा, जो संविधान सभा ने कहा, जिसके प्रति हमारी आस्था है, हम उसको बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं. ये लोग (विपक्ष) चिल्ला इसलिए रहे हैं, क्योंकि इनका इरादा धर्म के आधार पर आरक्षण देने का है और हम ये होने नहीं देंगे.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 2019 से 2024 तक, हमारे पास करीब 400 सीटें थीं. 360 के करीब हम जीतकर आए थे. एनडीए की बात करें तो हमारे पास 400 के करीब सीटें हमेशा रही हैं. सीट आने से संविधान बदल जाते हैं, ये तर्क गलत है. इससे पहले पीएम मोदी ने ये भी कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद 400 पार का नारा हकीकत बनता दिख रहा है.