scorecardresearch
 

'तीन चरण के चुनाव के बाद 400 पार का नारा हकीकत दिखने लगा है' Exclusive इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने चौथे चरण की सीटों पर जारी मतदान के बीच आजतक से खास बातचीत में दावा किया कि 'अबकी बार, 400 पार' का नारा अब हकीकत दिखने लगा है. उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में आजतक से खास बातचीत में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अबकी बार 400 पार के नारे से लेकर राहुल गांधी तक, तमाम पहलुओं पर खुलकर बोले. पीएम मोदी ने दावा किया कि 'अबकी बार, 400 पार' का नारा तीन चरणों के मतदान के बाद अब हकीकत दिखने लगा है.

Advertisement

विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि बीजेपी 400 पार नहीं करेगी. राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार पीएम नहीं बनेंगे. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि इसे दो हिस्सों में करके देखिए. हमने 400 सीटों का बेंचमार्क सेट किया है. उन्हें (विपक्ष को) लगता होगा कि 399 सीटें आएंगी, 398 सीटें आएंगी. इस विमर्श का स्वागत करता हूं.

उन्होंने कहा कि 2014 के, 2019 चुनाव के समय के वीडियो निकाल लीजिए. उनके पुराने दावे देख लीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जो दावे किए वह सब सही साबित हुए. मैंने कहा था- वे (राहुल गांधी) वायनाड से भागेंगे, दूसरी सीट तलाशेंगे. मैंने जितने दावे किए थे, सब सही साबित हुए.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके दिमाग में यह भी भरा पड़ा है कि अगर यह इंसान तीसरी बार पीएम बन गया तो इंदिराजी का नाम भी नहीं रहेगा. नेहरूजी की बराबरी का हो जाएगा. नेहरूजी अकेले थे. उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हर चीज में परिवार देखते हैं. उनके परिवार से आगे कुछ नहीं होना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये लोग सेना पर सवाल उठाते हैं, रामलला को टेंट में भेजते हैं...', Exclusive इंटरव्यू में कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि इस देश में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए, जिसके कारण उनके परिवार का एक भी व्यक्ति नीचा दिखे. उन्होंने कहा कि वो राफेल मुद्दा भी इसलिए उठा रहे थे, क्योंकि वे बोफोर्स को धोना चाहते थे. उनकी राफेल में रुचि नहीं थी, बल्कि वो पाप को धोना चाहते थे. उनके दिमाग में ना देश है, ना समाज है.

यह भी पढ़ें: 'मैंने कहा था वायनाड से भागेंगे, दूसरी सीट तलाशेंगे...' Exclusive Interview में राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि उनको देश की नहीं, परिवार की चिंता है. पीएम मोदी ने महंगाई से लेकर रोजगार तक, सरकार के प्रयास गिनाए और कहा कि रोजगार की दिशा में हम अच्छे प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर झूठे नैरेटिव चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे कोई सवाल नहीं करता. गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 'अबकी बार, 400 पार' का नारा देकर चुनाव मैदान में उतरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement