लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने संस्थाओं के दुरुपयोग और तानाशाही के आरोपों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी.
इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी से बात करते हुए संसद में बिना बहस के बिल पास करा देने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'संसद के अंदर डिबेट करने के लिए हम बार-बार कह रहे हैं. इनको लगता है कि हमारे पास कहने को कुछ नहीं है और कहने वाले भी नहीं हैं. इनके जितने नए सांसद आए हैं न, मुझे आकर कहते हैं कि साहब हमारे तो पांच साल बर्बाद हो गए. हम एक शब्द नहीं बोल पाए हाउस में. मैं विपक्ष की बात कर रहा हूं. मैंने उनके नेताओं को कहा आपको करना है तो करो, लेकिन एक घंटा आपके जो युवा सांसद हैं, जो पहली बार चुनकर आए हैं, उनको मौका दो, फिर डिस्टर्ब करो.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी कोशिश रही है कि लोग कुछ करें, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के इस परिवार के लिए लोकतंत्र का मतलब उसका सत्ता में होना है. आज भी वह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि दस साल पहले 2014 में देश ने कोई दूसरी सरकार चुनी है, कोई दूसरा प्रधानमंत्री है जिसे देश ने बनाया है, वो मन से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.'
देखें पूरा इंटरव्यू
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'उनके मेनिफेस्टो के मुद्दे अगर आप इंप्लीमेंट कर रहे हैं तो भी उनको बुरा लग रहा है. उनकी कही हुई बातें आज अगर आप इंप्लीमेंट कर रहे हैं, उनको तो खुशी होनी चाहिए. '
संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोपों पर क्या बोले?
विपक्ष की ओर से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के आरोपों के सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'प्रणब मुखर्जी की किताब में देखा होगा कि मेरे साथ उन्होंने जो काम किया, वो कितना डेमोक्रेटिक तरीके में काम किया. राष्ट्रपति पद की कितनी प्रतिष्ठा उन्होंने बढ़ाई.'
उन्होंने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की बात करें तो हम पर तो आरोप ये है कि लोग कहते हैं कि सरकार की तो सुप्रीम कोर्ट में कुछ चलती ही नहीं है. हमारी क्षमताओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि पहले कुछ लोग थे जो न्यायपालिका को मैनेज करते थे और वो संस्था ठीक थी? मैं मानता हूं मुझे क्यों मैनेज करना चाहिए? कानून, कानून का काम करेगा.'
यह भी पढ़ें: PM Modi Interview: ‘जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा’ aajtak से इंटरव्यू में बोले पीएम
ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, 'ऐसा करके मुद्दे को टालिए मत. ये तरीका है. जैसे मैं कहता हूं कि परिवारवादी पार्टी तो मुझसे सवाल पूछे जाते हैं कि राजनाथ जी का बेटा भी है, दोनों में फर्क है. मैं जो परिवारवादी पार्टी कहता हूं, तो इसका मतलब है कि पार्टी ऑफ द फैमिली, बाय द फैमिली, फॉर द फैमिली. किसी परिवार के दस लोग अगर पब्लिक लाइफ में आते हैं तो इसे मैं बुरा नहीं मानता हूं. चार लोग अगर बढ़-चढ़कर आगे जाते हैं तो बुरा नहीं मानता हूं. वो पार्टी नहीं चलाते हैं. निर्णय पार्टी करती है.'
उन्होंने कहा, 'आज से 20 साल पहले खबरें क्या रहती थीं. ब्लैक मार्केट पर सर्च हुई, रेड हुई, इतनी चीज पकड़ी गई, इतनी चीनी पकड़ी गई, अब वो खबरें आती हैं क्या? नहीं आतीं. क्योंकि कानूनों में जो बदलाव आया है, टैक्सेशन में जो बदलाव आया है, उससे ब्लैक मार्केट की दुनिया हिंदुस्तान की पब्लिक लाइफ में नहीं रही. अब थिएटर में भी ब्लैक मार्केट वाला सुनने को नहीं मिलता. वैसे ही भ्रष्टाचार भी जा सकता है, अगर जिसकी जिम्मेदारी है, वो काम कर तो.'
यह भी पढ़ें: PM Modi Interview: 'इलेक्शन कमीशन अब स्वतंत्र हुआ है, पहले तो...', आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले PM मोदी
ईडी की कार्रवाई पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पूछना चाहिए कि दस साल तक ईडी को इतनी पगार दी, उतना काम किया या नहीं? 2004 से 2014 तक काम क्यों नहीं किया गया? रेलवे का टिकट चेकर है तो टिकट चेक नहीं करेगा तो रखने की क्या जरूरत है?
उन्होंने आगे कहा, '2004 से 2014 तक, व्यवस्था तो यही थी. कानून वही था. मैंने कानून नहीं बदला है. मैंने ईडी भी नहीं बनाई है. उन्होंने कोई काम किया नहीं. सिर्फ 34-35 लाख रुपया जब्त किया. दस साल तो हम विपक्ष में थे. किसने रोका था? मेरी सरकार ने 2,200 करोड़ रुपये पकड़े हैं. नोटों के ढेर आपके टीवी वालों ने दिखाए हैं. उस ईडी को आप कैसे बदनाम कर सकते हैं?'
पीएम मोदी ने कहा सांसद के घर से मिले हैं पैसे, इससे कैसे इनकार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'ईडी अगर पकड़ लेती है तो उसकी तारीफ भी नहीं और उसको गुनहगार भी बना दो, क्योंकि वो राजनेता के यहां से पकड़ा गया है.'
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसे खत्म होना चाहिए, क्योंकि ये देश का बहुत विनाश कर रहा है.