scorecardresearch
 

'केरल में दुश्मन लेकिन बाहर BFF यानि...', राहुल की सीट पर CPI ने उतारा उम्मीदवार तो PM मोदी ने किया सियासी प्रहार

केरल के वायनाड से सीपीआई ने अपने कैंडिडेट एनी राजा को उतारकर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. इसी सीट से फिलहाल राहुल गांधी सांसद हैं. लेफ्ट ने कांग्रेस को सलाह दी है कि राहुल को ये सीट छोड़ देनी चाहिए. इस पर पीएम मोदी ने तंज कसा है और कहा है कि लेफ्ट चाहता है कि वायनाड से कांग्रेस के युवराज बाहर हो जाएं.

Advertisement
X
वायनाड में CPI कैंडिडेट पर पीएम मोदी का बयान.
वायनाड में CPI कैंडिडेट पर पीएम मोदी का बयान.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अगल लोकसभा चुनाव किस सीट से लड़ेंगे? ये ऐसा सवाल है जिस पर खूब चर्चा हो रही है. इन चर्चाओं के बीच राहुल के मौजूदा संसदीय सीट वायनाड से INDIA गुट में साझीदार CPI ने इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को हैरान कर दिया है. राहुल जैसे कद्दावर नेता की सीट पर सीपीआई ने कॉमरेड एनी राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद सीपीआई ने कांग्रेस को कहा है कि उन्हें ये सीट छोड़ देनी चाहिए. 

Advertisement

सीपीआई के इस बयान पर पीएम मोदी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि ये लोग केरल में तो एक दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन केरल के बाहर बाकी देश में एक दूसरे के BFF यानी Best Friend Forever हैं. 

केरल के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, "मैंने अपना ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने रख दिया है लेकिन केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्टों के नए गठबंधन का हाल क्या है? उनका एक ही ट्रैक रिकॉर्ड है, एक ही उपलब्धि है उन्होंने पूरे देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा. उनके लिए परिवार का हित देश के हित से ऊपर रहा है कांग्रेस का यही रंग कम्युनिस्टों पर भी छा चुका है."

पीएम मोदी ने 'INDIA' ब्लॉक पर हमला करते हुए कहा कि केरल में उनकी भी सरकार इसी मॉडल पर चल रही है क्योंकि ये लोग केरल में तो एक दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन केरल के बाहर बाकी देश में ये लोग एक दूसरे के BFF यानी Best Friend Forever हैं. केरल में ये लोग एक दूसरे पर कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते हैं, एक दूसरे के कार्यकर्ताओं का जीवन संकट में डालते हैं. कांग्रेस ने तो कम्युनिस्ट सीएम पर घोटालों के आरोप भी लगाए और उन्हें फासीवादी भी बता डाला.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों के जवाब में कम्युनिस्ट सरकार ने कांग्रेस के लोगों पर लाठीचार्ज कराया. ये लोग कांग्रेस के युवराज को चुनाव से बाहर रहने की नसीहत भी दे रहे हैं लेकिन केरल के बाहर ये INDI गटबंधन की बैठक में कम्युनिस्ट-कांग्रेस साथ साथ बैठते हैं, बगल-बगल में बैठते हैं, समोसा खाते हैं, बिस्किट खाते हैं, चाय पीते हैं, यानी तिरुवनंतपुरम में कुछ और भाषा और दिल्ली में कुछ और बोली. पीएम ने कहा कि इस धोखाधड़ी का जवाब आनेवाले चुनाव में हर केरल का नागरिक देने वाला है.

वहीं सीपीआई के महासचिव डी राजा ने वायनाड से उम्मीदवार देने पर कहा कि केरल में लड़ाई एलडीएफ और यूडीएफ के बीच है. बीजेपी यहां अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एलडीएफ का हिस्सा है हमें अपना उम्मीदवार तय करना है. इसी प्रक्रिया में हमारी पार्टी ने इस नाम को सर्वसम्मति से चुना और राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस पर मुहर लगाई. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. हम यूडीएफ के खिलाफ पिछली बार भी लड़े थे. डी राजा ने यह भी कहा कि हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. अब कांग्रेस को आगे तय करना है. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement