लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर बात की और विपक्ष पर भी निशाना साधा. अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों का भी जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं वो सारी दुनिया को बेरोजगार कह रहे हैं.
विपक्ष द्वारा मोदी के कार्यकाल में रोजगार मुहैया न कराए जाने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'हम रोजगार और स्वरोजगार को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं.अच्छे प्रयास कर रहे हैं. अब पुराने समय वाली बात नहीं रही. अब चीजें बाहर आ रही हैं, स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुले हैं. महिलाएं आगे आ रही हैं. एक करोड़ लखपति दीदी बनाई हैं, अब हम तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने जा रहे हैं. रोड, हाइवे पहले से डबल बन रहे हैं, कोई तो काम करता होगा. रेलवे में पहले से डबल काम हो रहा है, कोई तो काम करता होगा. चार करोड़ नए घर बने, किसी ने तो काम किया होगा, किसी की जेब में तो पैसा आया होगा. इसलिए ये इतना झूठा नैरेटिव चला रहे हैं और दुर्भाग्य है कि जो बोलते हैं उनको कोई सवाल नहीं करता है. उनको पूछिए कि आप राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हो तो सारी दुनिया को क्यों बेरोजगार कहते हैं.'
यह भी पढ़ें: 'संविधान तो नेहरू, इंदिरा, राजीव ने बदला...', कांग्रेस के आरोप पर बोले पीएम मोदी
पीएम ने बताया कैसे हुआ लोगों का फायदा
विपक्ष के इस आरोप पर कि 'प्रधानमंत्री नौकरी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलने से बच रहे हैं', PM मोदी ने कहा, 'अब देखिए मैं एलईडी बल्ब लाया. आज हर परिवार का बिजली का बिल करीब 2 हजार रुपया कम हुआ है, उसका बोझ कम हुआ. इनकम टैक्स भरने वाले, जब उनकी सरकार थी तो ढाई लाख रुपये की आय पर इनकम टैक्स भरना पड़ता था, आज सात लाख तक इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है. मतलब हजारों रुपये जो इनकम टैक्स भरना पड़ता था वो बच रहे हैं.'
जन आरोग्य योजना का जिक्र करते हुए पीएम 'हम पांच लाख रुपये तक आरोग्य में मुफ्त इलाज कराते हैं. इसके कारण लोगों के सिर से बोझ हट गया है. सामान्य लोगों को दवाई का खर्चा बहुत होता है. आज जो दवाई बाजार में 100 रुपये में मिलती है, उसे हम 20 रुपये में देते हैं, 10 रुपये में देते हैं. उसका बोझ कम हो रहा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिलता है.'
महंगाई को लेकर भी कांग्रेस को घेरा
महंगाई का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस देश में महंगाई सबसे ज्यादा आजादी के बाद इंदिरा गांधी के जमाने में थी. आप लालकिले पर से पंडित नेहरू के और श्रीमती इंदिरा गांधी के, राजीव गांधी द्वारा दिए गए भाषण सुन लेंगे तो आपको हमारे बयान की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप हैरान रह जाएंगे कि लालकिले से पंडित नेहरू ये भाषण कर रहे हैं कि देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है, आप चिंतित हैं, मैं भी चिंतित हूं. लेकिन आपको पता होना चाहिए की उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में लड़ाई चल रही है, इसलिए महंगाई बढ़ी है. उस जमाने में वैश्वीकरण तो था नहीं. उस लड़ाई का दुनिया की किसी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव नहीं हो सकता था. उस समय भी वो बहाना ढूंढते थे...'