scorecardresearch
 

पीलीभीत में पीएम मोदी के मंच पर नजर आएंगे वरुण गांधी? जितिन प्रसाद के समर्थन में आज रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पीलीभीत में रैली है. बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. पीलीभीत में पीएम मोदी के मंच पर क्या वरुण गांधी नजर आएंगे?

Advertisement
X
पीएम मोदी/वरुण गांधी (File Photo)
पीएम मोदी/वरुण गांधी (File Photo)

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट सुर्खियों में रही. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर यहां से यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतार दिया. वरुण गांधी के अगले कदम को लेकर कयासों का बाजार गर्म रहा. अब मतदान की तिथि करीब आ रही है और चुनाव प्रचार जोरो पर है, रैलियों का दौर है लेकिन वरुण गांधी सियासी सीन से गायब नजर आ रहे हैं. पीलीभीत में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली है और नजरें वरुण गांधी पर हैं.

Advertisement

सियासी गलियारों में चर्चा यही हो रही है कि क्या वरुण गांधी आज बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे, मंच पर नजर आएंगे? ये सारे सवाल ऐसे ही नहीं उठ रहे हैं. दरअसल, वरुण गांधी का टिकट काटकर बीजेपी ने जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया. टिकट कटने के बाद यह अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि वरुण गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं.

वरुण गांधी ने नॉमिनेशन के लिए चार सेट में पर्चा भी खरीद लिया था. इधर, जितिन प्रसाद ने प्रचार अभियान का आगाज किया और उधर वरुण गांधी मैदान में नहीं उतरे लेकिन एक चुप्पी ओढ़ ली. वरुण गांधी पीलीभीत को लेकर पिछले कुछ साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं लेकिन 28 मार्च के बाद से उन्होंने अपने एक्स हैंडल से कोई पोस्ट नहीं किया है.

Advertisement

वरुण ने 28 मार्च को एक्स हैंडल से पीलीभीत की जनता के नाम चिट्ठी पोस्ट की थी और तब से अब तक उन्होंने कोई और पोस्ट नहीं किया है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने एक्स हैंडल पर नाम के साथ जहां ब्रैकेट में 'मोदी का परिवार' जोड़ रखा है, वहीं वरुण गांधी के हैंडल की तस्वीर अलग है. वरुण ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर नाम में न तो मोदी का परिवार जोड़ा है, ना ही पूरे बायो में कहीं बीजेपी का ही जिक्र है.

वरुण की चुप्पी से पीलीभीत में उनके समर्थक भी असमंजस में हैं. अब वरुण गांधी अगर पार्टी की रैली के मंच से नदारद रहते हैं तो इसका भी एक नकारात्मक संदेश जाएगा. कहा ये भी जा रहा है वरुण गांधी का टिकट कटने से संभावित डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी मेनका गांधी को मंच पर ला सकती है.

यह भी पढ़ें: 'चुनाव के बाद देखते हैं, अभी बहुत टाइम है', वरुण के टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कही यह बात

मेनका गांधी ने वरुण का टिकट कटने के बाद बगावत की चर्चाओं पर यह कहकर विराम लगाने की कोशिश की थी कि हम ऐसे लोग नहीं हैं. उन्होंने वरुण को बहुत अच्छा सांसद बताते हुए यह भी कहा था कि आगे जीवन में वह जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे.

Advertisement

पीलीभीत में 19 अप्रैल को मतदान

पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. पीलीभीत सीट से 2019 के चुनाव में बीजेपी के वरुण गांधी संसद पहुंचे थे. तब वरुण गांधी को 7 लाख 4 हजार 549 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के हेमराज वर्मा को 4 लाख 48 हजार 922 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें: 'वरुण ने पीलीभीत छोड़ा तो लोग वहां बहुत रोये...', बेटे को टिकट न मिलने पर बोलीं मेनका

इससे पहले 2014 में इस सीट से वरुण की मां मेनका गांधी लोकसभा पहुंची थीं. मेनका गांधी 1989 से 2014 तक इस सीट से चुनाव लड़ती रही हैं. 1984 के बाद यह पहला मौका है जब पीलीभीत सीट से कोई गांधी चुनाव मैदान में नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement