scorecardresearch
 

'NCP को 3 से 4 सीटें मिलने की चर्चा गलत, इतनी कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे', NDA में सीट शेयरिंग पर बोले प्रफुल्ल पटेल

महाराष्ट्र में एनडीए की सीट शेयरिंग को लेकर जारी बातचीत के बीच चर्चा है कि अजित पवार की पार्टी को तीन से चार सीटें मिल सकती हैं. इसे लेकर अब अजित पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया आई है. प्रफुल्ल पटेल ने इस तरह की अटकलों को गलत बताया है.

Advertisement
X
प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटोः एक्स)
प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटोः एक्स)

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का पेच अभी सुलझा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं से भी मैराथन बातचीत की है. सीट शेयरिंग की कवायद के बीच जो फॉर्मूले चर्चा में हैं, उनमें से एक यह भी है कि बीजेपी 34, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 10 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस फॉर्मूले पर अब एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement

अजित पवार के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इस तरह की चर्चा को गलत बताते हुए कहा है कि सीट शेयरिंग का अभी फाइनल फॉर्मूला नहीं निकला है. उन्होंने कहा कि यह चर्चा कि हम सिर्फ तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, सही नहीं है. प्रफुल्ल पटेल ने यह भी साफ किया कि हम इतनी कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उन्होंने आगे जोड़ा कि हमारी अमित शाह के साथ बैठक हुई है. हमने योग्यता के आधार पर हर एक सीट को लेकर चर्चा की है. कोई अंतिम फॉर्मूला नहीं आया है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों को सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है. हम व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ चल रहे हैं.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने आगे जोड़ा कि हम यह नहीं कहना चाहते कि एनसीपी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन यह अटकलें भी सही नहीं हैं कि हम केवल तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इतनी कम सीटें हमें मिलेंगी, यह समझना गलत होगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बीजेपी का सेफ गेम! नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित इन दिग्गजों पर खेला दांव

बीजेपी के साथ एनडीए में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी हैं. रामदास अठावले की आरपीआई पहले से ही थी. अब पेच यही है कि 2019 में अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में सूबे की 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

यह भी पढ़ें: सीट बंटवारे में सबसे मुश्किल हालात महाराष्ट्र में, NDA-INDIA दोनों गठबंधनों को क्यों करनी पड़ रही है मशक्कत?

अविभाजित एनसीपी ने तब कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. शिंदे की पार्टी के 13 सांसद हैं. शिंदे की पार्टी अपनी सीटिंग सीटें चाहती है. बीजेपी भी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. एनसीपी भी कम सीटों पर मानने के लिए तैयार नहीं. ऐसे में सीट शेयरिंग का गणित कैसे सुलझता है, यह देखने वाली बात होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement