उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल गरमा गया है, क्योंकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) के तेवर बदले हुए हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजा भैया के समर्थक बीजेपी प्रत्याशी के साथ नहीं हैं. जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन सबके बीच प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है.
संगम लाल गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह मंच से रोते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि "क्या राजाओं के गढ़ में केवल क्षत्रिय ही सांसद बन सकते हैं. क्या एक बनिया यहां से सांसद नहीं बन सकता?" वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है और पट्टी क्षेत्र में हुए इस कार्यक्रम में खुद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद थीं.
बीजेपी सांसद संगमलाल ने रोते हुए कहा- "मैं तेली समाज से आता हूं, इसलिए चुनाव में मेरा विरोध हो रहा है. क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है. राजाओं के गढ़ में क्या सिर्फ क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है."
वहीं जब बीजेपी सांसद से उनके इस बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं गरीब परिवार में जन्मा. वहां से निकल कर आए हैं. जो लोग हमारा विरोध कर रहे हैं उन्हें बता दूं, हम तो पिछड़े समाज से आते हैं, हमने तो कोई गलती नहीं की. लोगों का सम्मान करते हैं, पैर छूते हैं. क्या गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाला सांसद नहीं बन सकता?'
उधर, इस बयानबाजी पर जनसत्ता दल के एमएलसी और राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप ने कहा कि, 'देश को आजाद हुए 47 साल हो गया है. सारी रियासतें भी खत्म हो चुकी हैं. लेकिन न जाने क्यों लोग राजा के पीछे ही पड़े रहते हैं.' वहीं, अनुप्रिया पटेल के बयान और मिर्जापुर में जनसभा करने को लेकर उन्होंने कहा कि राजा भैया का जैसा आदेश होगा, वैसा करेंगे.