scorecardresearch
 

Pratapgarh Election Result : प्रतापगढ़ से सपा के शिवपाल सिंह पटेल जीते, राजा भैया के गढ़ में BJP की हार

Pratapgarh Seat Result: राजा भैया रघुराज प्रताप सिंह का इलाका प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर भी सबकी नजर बनी हुई थी. यहां बीजेपी शुरू से पीछे चल रही थी. वहीं समाजवादी पार्टी शुरुआत से बढ़त बनाए रखी. अब अंतिम परिणाम आ चुका है. सपा के शिवपाल सिंह पटेल ने बाजी मार ली है.

Advertisement
X
संगम लाल गुप्ता
संगम लाल गुप्ता

Pratapgarh Seat Result: प्रतापगढ़ से का चुनाव परिणा सामने आ गया है. इस बार यहां से सपा ने बाजी मारी है. सपा प्रत्याशी एसपी सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रहे संगम लाल गुप्ता को हरा दिया है.  इस बार यहां 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. बीजेपी ने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था. वह शुरुआत से ही पीछे चल रहे थे.  समाजवादी पार्टी से एसपी सिंह उन्हें 66206 मतों के अंतर से हराया. 

Advertisement

प्रतापगढ़ में छठे फेज में मतदान हुआ था. 25 मई को यहां सिर्फ 41.87 प्रतिशत वोटिंग हुई. सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल को 441932 वोट मिले. वहीं  बीजेपी के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को 375726 मत मिले हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने जीत हासिल की, उन्हें 4,36,291 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी के अशोक कुमार त्रिपाठी 3,18,539 वोटों केसाथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह 77,096 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी.

लोकसभा चुनाव 2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर 52.12 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर अपना दल के कुंवर हरिबंश सिंह ने बसपा के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी को एक लाख 68 हजार 222  वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement