प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में रैली की. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या ब्राह्मण-बनिया परिवार में गरीब नहीं होते हैं. आखिर उन्हें आरक्षण की जरूरत क्यों नहीं है.
उन्होंने आगे कहा,'कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. उनकी चिंता ही नहीं की. मोदी ने आकर जो समाज आरक्षण के दायरे से बाहर था, उनके गरीब बच्चों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण कर दिया. कहीं झगड़ा नहीं हुआ.'
प्रधानमंत्री ने कहा,'संविधान सभा और बाबा साहब आंबेडकर ने जिनको आरक्षण दिया. कांग्रेस वालों ने इस आरक्षण को खत्म करके अपने वोट बैंक मुसलमानों को आरक्षण देना चाहा. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्होंने ऐसा कर भी दिया. कांग्रेस ने वंचितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया.'
कांग्रेस पार्टी का कोई भी सगा नहीं
बंगाल के मामले पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुसलमानों की 77 जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया. कांग्रेस वालों ने इन्हें रातोरात ओबीसी बना दिया था. ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी के हक पर डाका डाल दिया. अब कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह लोग बौखला गए हैं. इनके लिए संविधान कोई मायने नहीं रखता. इनका सबसे सगा कोई है तो वह है वोटबैंक. कांग्रेस राम मंदिर का विरोध भी अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कर रही है.'
हिमाचल की जनता से मांगा आशीर्वाद
शिमला में भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'मैं यहां भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं. मुझे आशीर्वाद मेरे, मेरे परिवार या जात-बिरादरी के लिए नहीं चाहिए. बल्कि, मुझे आशीर्वाद ताकतवर और विकसित भारत बनाने के लिए चाहिए. पांच चरण हो चुके हैं, बीजेपी और एनडीए की सरकार बननी पक्की हो चुकी है. हिमाचल 4-0 से हैट्रिक लगाने जा रहा है.
...तब सिर पर चढ़कर नाचता था PAK
सीमा सुरक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा राज्य है. यहां के लोग मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा. लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा. आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी, तब पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था. कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया के आगे भीख नहीं मांगेगा, बल्कि अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा.'
पीएम मोदी ने पहाड़ों से सीखी ये बात
पीएम मोदी ने आगे कहा,'हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है. यहां की ठंडी पहाड़ियों ने मुझे ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है. पहाड़ों ने मुझे सीना गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है. कांग्रेस को भारत माता की जय, वंदे मातरम कहने से दिक्कत है. ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती है. इसी कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था. जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस डर जाती थी कि सड़क बनाई तो दुश्मन उसी सड़क से देश में आ जाएगा.'