scorecardresearch
 

शुरुआती 125 दिन में क्या करेगी मोदी सरकार 3.0? नतीजों से पहले ही PM ने बता दिया अपना रोडमैप

पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा,'चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है. सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा? इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है. इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं.'

Advertisement
X
पंजाब के होशियारपुर में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
पंजाब के होशियारपुर में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं. पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार 3.0 का शुरुआती 125 दिनों का रोडमैप भी बता दिया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा,'चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है. सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा? इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है. इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं. अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रुपरेखा खींची जा चुकी है. अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है.'

हर देशवासी दे रहा है आशीर्वाद

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'आज देश में आकांक्षाएं और उम्मीदें हैं. देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वज​ह है 'विकसित भारत' का सपना. आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ ए​करूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है.' 

Advertisement

दुश्मन के घर में घुस कर मारती है सरकार

अपनी सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'आज जब पंजाब के लोग विदेश जाते हैं तो देखते हैं वहां भारत की इज्जत कितनी बढ़ गई है. जब देश की सरकार दमदार होती है तो विदेशी सरकार भी हमारा दम देखती हैं. दमदार सरकार जो दुश्मन को घर में घुस कर मारे, जो भारत को समृद्ध बनाए, इसलिए पंजाब इस बार जोर शोर से कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.'

संत रविदास की पंक्तियां भी दोहराईं

पीएम मोदी ने आगे कहा,'बीते 10 सालों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी हैं. आज किसी भी गरीब, दलित, वंचित मां की संतान को भूखे पेट नहीं सोना पड़ता. आज किसी गरीब महिला को अपनी बीमारी छिपाने की मजबूरी नहीं है. गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदासजी की प्रेरणा है. गुरु रविदास जी कहते थे- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहे प्रसन्न.'

Live TV

Advertisement
Advertisement