scorecardresearch
 

'सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...', बाराबंकी में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश की बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. उनकी ये नई बुआ बंगाल में है. अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला. पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.'

जनता की ओर मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल. 

नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा कि 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है, भाजपा सरकार ही दे सकती है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने इंटरव्यू में किया Aajtak के 'हेलिकॉप्टर शॉट' का जिक्र, बताया-किस बात की थी उनको फिक्र

'SP-कांग्रेस वाले राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...'

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि एसपी-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. एसपी-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: 'राज्य में जाकर CM के खिलाफ बोले PM, ऐसे देश कैसे चलेगा?' वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में मोदी ने दी ये दलील

'सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं'

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थीं. कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है. वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात OBC बना दिया. OBC को मिले आरक्षण में से बहुत बड़ा हिस्सा इन्होंने वहां लूट लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'राज्य में जाकर CM के खिलाफ बोले PM, ऐसे देश कैसे चलेगा?' वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में मोदी ने दी ये दलील

बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के इनके चारा घोटाले के चैंपियन, जो अभी जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं. वो तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए. इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बनेगा ही नहीं. सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है, तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है.

'राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय...'

नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है. राम काज की प्रेरणा राष्ट्र काज के लिए है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement