scorecardresearch
 

मुस्लिम आरक्षण पर सियासी वार, लालू के बयान पर PM मोदी बोले- वोटबैंक के लिए SC/ST आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं

लालू प्रसाद यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा,'लालू कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इसका मतलब है कि ओबीसी, एससी, एसटी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं.'

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी/लालू यादव (File Photo)
नरेंद्र मोदी/लालू यादव (File Photo)

लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ गई है. RJD चीफ लालू प्रसाद यादव के बयान ने इस बहस को और भड़का दिया है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा था,'वोट हमारे तरफ जा रहा है. बीजेपी वाले डर गए हैं. लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं.'

Advertisement

लालू यादव ने आगे कहा था,'बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी को जनता समझ गई है. मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं. हमारे पक्ष में सारी वोटिंग हो रही है. बीजेपी वाले भड़का रहे हैं, क्योंकि वो डर गए हैं. आरक्षण का प्रावधान है. वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये बात जनता समझ चुकी है.'

PM बोले- मुसलमानों को देना चाहते हैं आरक्षण

अब लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'लालू कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इसका मतलब है कि ओबीसी, एससी, एसटी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं. आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. सिर्फ वोटबैंक के लिए?'

Advertisement

ये लोग बिहारी शब्द को गाली बनाने वाले: सिन्हा

लालू के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा,'लालू प्रसाद यादव मुसलमानों के आरक्षण के पक्षधर नहीं हैं. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. आतंकवादी और सभी लोगों का वोट लेना चाहते हैं. उनका बस चले तो उसको भी आरक्षण के दायरे में ले आएंगे. यह लोग बिहारी शब्द को गाली बनाने वाले लोग हैं.'

मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं: सम्राट चौधरी

इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा,'लालू ने कहा मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. हम इसका विरोध करते हैं. लालू कितना भी प्रयास करें मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं मिलेगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement