scorecardresearch
 

आज मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जबलपुर में करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को जबलपुर में रोड शो कर मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. एमपी में रोड शो से पहले पीएम बिहार और पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे. इसके बाद पीएम नौ अप्रैल को बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. आज रविवार को पीएम मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक कर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में रोड के जरिए लोगों से मुखातिब होंगे और इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर में शाम 6 बजे एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा. इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे. इसके बाद मंगलवार को बालाघाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की पहली यात्रा कर रहे हैं.

रोड शो से पहले बिहार और बंगाल में करेंगे रैली

पीएम मोदी रविवार को जबलपुर में रोड शो करने से पहले बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, बालुरघाट में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. 

रोड शो के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ये एक ऐतिहासिक रोड शो होगा जो एमपी में मील का पत्थर स्थापित करेगा. हम लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. जब ये रोड शो गोरखपुर बाजार क्षेत्र से गुजरेगा तो उन पर फूलों की वर्षा की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर सीट से चुनाव का नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, सिक्कों में चुकाए 25 हजार रुपये

बता दें कि बीजेपी मध्य प्रदेश में गहरी पैठ है. बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीट में से छिंदवाड़ा को छोड़कर सभी सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. बीजेपी इस चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर भी अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश कर रही है. साथ ही बीजेपी राज्य में लंबे वक्त से सरकार चला रही है. भाजपा ने जबलपुर सीट पर आशीष दुबे को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है.

वहीं, बालाघाट में भाजपा ने भारती पारधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने इस सीट से सम्राट सारस्वत और बसपा ने कंकर मुंजारे को टिकट दिया है. 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें एडवाइजरी

एमपी में चार चरण में होगा चुनाव

  • पहले चरण 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे.
  • दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा.
  • तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी.
  • चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा.

यूपी में फ्लॉप हो चुकी है 2 लड़कों की फिल्म

Advertisement

आपको बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने विपक्ष दल सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी INDI गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है.  आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है.

वहीं, सहारनपुर में जनसभा के बाद पीएम मोदी ने शाम को यूपी के गाजियाबाद में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement