कांग्रेस ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को पार्टी विरोधी गतिविधियां और अनुशासनहीनता के चलते छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद संजय कांग्रेस पर हमलावर हैं. अब उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी मुद्दों से पूरी तरह अनजान हो गई है.
दरअसल, शनिवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए राजस्थान के जयपुर और हैदराबाद में बड़ी सभाएं रखी थीं. जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने भाग लिया है. इस दौरान प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला.
जमीनी मुद्दों से अनजान है कांग्रेस: संजय निरुपम
कांग्रेस नेता इसी संबोधन की एक क्लिप को संजय निरुपम ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर कांग्रेस पर निशाना साधा हैं. इस वीडियो में प्रियंका पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. संजय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा, मैंने तुमसे कहा था न, जहां तक जमीनी मुद्दों का सवाल है कांग्रेस पार्टी इनसे पूरी तरह से अनजान हो गई है और सभी सत्ता के केंद्र एक-दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं. और ये वीडियो उसका ताजा सबूत है.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने घोषणापत्र में ऐसे वादे किए जिन्हें पूरा किया तो...', वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर हमला
'पेपर लीक से बदनाम हुई कांग्रेस सरकार'
उन्होंने आगे लिखा, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के दौरान पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा था. आए दिन छात्र आंदोलन करते थे. इस मुद्दे पर विपक्ष उग्र हो गया और लगातार पेपर लीक के कारण कांग्रेस सरकार बदनाम हो गई. बहन जी ने आज जयपुर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में इस मुद्दे को उठाया है, जबकि अशोक गहलोत वहां मौजूद थे. शायद उन्होंने सोचा कि वो यूपी में बोल रहीं हैं या फिर वो गहलोत को ट्रोल कर रही होंगी या फिर ये सत्ता केंद्रों के टकराव का असर.