scorecardresearch
 

'हम बन ही नहीं सकते धर्म विरोधी पार्टी', एंटी हिंदू पार्टी होने पर बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को गोली लगती है तो उनके मुंह से निकलता है... हे राम... हे राम... हे राम. तो हम कहां से धर्म विरोधी पार्टी बन सकते हैं, हम बन ही नहीं सकते धर्म विरोधी पार्टी. वोट बैंक पॉलिटिक्स तो ये लोग कर रहे हैं. हम विकास की बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (फोटो: आजतक)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (फोटो: आजतक)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंडिया टु़डे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी पार्टी की संभावनाओं, बीजेपी की चुनौती, इंडिया गठबंधन की सफलता समेत तमाम मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. वह खुद लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं, इस सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं देश भर में पार्टी के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही.' उन्होंने कहा कि अगर मैं और राहुल दोनों चुनाव लड़ते तो बीजेपी को परिवारवाद का मुद्दा उठाने का मौका​ मिलता.

Advertisement

कांग्रेस पर एंटी हिंदू पार्टी होने के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी थे. स्वतंत्रता का आंदोलन सत्य और अहिंसा पर आधारित था. इसी में जवाहरलाल नेहरू जी सारी अपनी जायदाद और सबकुछ देश को देकर इसमें जुड़े. तमाम लोग जुड़े इसमें. वो पूरा आंदोलन हिंदू धर्म की सीख पर आधारित था... सत्यमेव जयते, सत्य के पथ पर चलना ये हिंदू धर्म की सीख है. हर हिंदू महात्मा ने, हर हिंदू गुरु ने, हर हिंदू संत ने यही कहा है. हमारा पूरा आंदोलन उस पर चला. पूरी पार्टी ने उस आंदोलन में भाग लिया, जेल गए. पंडित जी 13 साल के लिए जेल में रहे. हमारी पार्टी का आधार ही ये है.' 

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'महात्मा गांधी को गोली लगती है तो उनके मुंह से निकलता है... हे राम... हे राम... हे राम. तो हम कहां से धर्म विरोधी पार्टी बन सकते हैं, हम बन ही नहीं सकते धर्म विरोधी पार्टी. वोट बैंक पॉलिटिक्स तो ये लोग कर रहे हैं. हम विकास की बात कर रहे हैं...हम अपनी गारंटी में कह रहे हैं कि उसको ये देंगे, इसको ये देंगे. हमारी जो गारंटियां हैं, सबके लिए हैं.​ विकास हमेशा सबके लिए रहा है.'

Advertisement

कांग्रेस नेता से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सांसद बनने या चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा. पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसके लिए काम करना चाहती हूं. अगर लोगों को लगेगा कि मुझे चुनाव लड़ने की जरूरत है तो मैं चुनाव लड़ूंगी.' बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक इस सीट का प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी कर रही थीं, जो इस साल की शुरुआत में राजस्थान से राज्यसभा में चली गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement