लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम सवालों के जवाब दिए.
प्रियंका ने कहा, 'यह चुनाव मोदी बनाम राहुल नहीं है. यह परिवारवाद बनाम मोदी का चुनाव नहीं है. यह चुनाव जनता के बारे में है. यह चुनाव उन चीजों के बारे में है, जिनके बारे में हम रोज बात करते हैं. हम महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने की बात कह रहे हैं ताकि इन 10 सालों में उन पर महंगाई की जो मार पड़ी है, वे इसका सामना कर पाएं. हम नौजवानों और स्नातक पास युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज नौजवान बेरोजगारी से पिस रहा है.'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'पेपर लीक के खिलाफ हम मजबूत कानून लाना चाहते हैं. क्योंकि पेपर लीक ने युवाओं का जीवन बर्बाद किया है. युवा 28 साल के हो जाते हैं, पेपर दे देकर... इंतजार कर करके कि एक दिन नियुक्ति होगी. पेपर लीक होता है और ऐसे युवाओं का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है. उनकी शादी नहीं हो पाती. हम कह रहे हैं किसानों के कर्ज माफ करेंगे. खेती-किसानी के सामानों से हम जीएसटी हटाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में किसान पिस गया है. आत्महत्या कर रहा है.'
कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार पर खरबपतियों के कर्ज माफ करने और किसानों को कोई राहत नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता बनाम गलत तरह की राजनीति का है. सिर्फ सत्ता के लिए कुछ भी कह देंगे, कुछ भी कर लेंगे...यह चुनाव उस तरह की राजनीति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस चुनाव में अपने मंचों से जनता के मुद्दों की बात न करके भैंस, मंगलसूत्र की बातें कर रहे हैं. अगर पीएम कहते हैं कि एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बना तो हमें भी इसका गर्व है. हमने देश में ऐसा लोकतंत्र स्थापित किया है, जिसमें हर व्यक्ति को मौका मिल रहा है.