Lok Sabha Election 2024 : इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम घोषणा 4 जून 2024 को की जाएगी. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. बात करें पुडुचेरी की तो यहां की 1 सीट-पुडुचेरी के लिए एक ही चरण में वोटिंग है, जो पहले चरण (19 अप्रैल) में होगी.
फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा. बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.
ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh Lok Sabha Election Date 2024: आंध्र प्रदेश में चौथे चरण में चुनाव , 13 मई को वोटिंग
बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे.