scorecardresearch
 

पूर्व सीएम चन्नी जालंधर से लड़ेंगे चुनाव... कांग्रेस ने पंजाब की 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

रविवार को पंजाब के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, भटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह, संगरूर से सुखपाल सिंह और पटियाला धर्मवीर गांधी को टिकट दी गई है. इस तरह पार्ट ने  पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। (स्रोत: पीटीआई/फाइल)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। (स्रोत: पीटीआई/फाइल)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पार्टी ने दिल्ली के साथ पंजाब की भी 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में सबसे खास नाम चरण सिंह चन्नी का है. पार्टी ने चन्नी को जालंधर से टिकट दिया है. बता दें कि इससे पहले पार्टी ने अभी तक सिर्फ चंडीगढ़ सीट से एक प्रत्याशी मनीष तिवारी के नाम का ऐलान किया था. 

Advertisement

रविवार को पंजाब के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, भटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह, संगरूर से सुखपाल सिंह और पटियाला धर्मवीर गांधी को टिकट दी गई है. इस तरह पार्ट ने  पंजाब की 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की हॉट सीट जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि सुखपाल सिंह खैरा को इस बार संगरूर से टिकट दिया गया है.

मनीष तिवारी चंडीगढ़ से है मैदान में
बता दें कि अभी तक कांग्रेस ने पंजाब की सिर्फ चंडीगढ़ सीट पर ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था. यहां से मनीष तिवारी उम्मीदवार बनाए गए हैं.कांग्रेस ने शनिवार (13 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस लिस्ट में  पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से मैदान में उतारा था.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली की तीन सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम कन्हैया कुमार का है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. चांदनी चौक से जे.पी. उदित राज को अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने शनिवार (13 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से मैदान में उतारा.

चन्नी को लेकर अटकलों का दौर खत्म
बता दें कि इस दूसरी लिस्ट से एक संदेश तो साफ गया कि पंजाब में कांग्रेस को झटका नहीं लगा है. दरअसल चन्नी को लेकर अटकलें थीं कि वह कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल थाम सकते हैं. इस बात का दावा कुछ न्यूज वेबसाइटों ने किया था. हालांकि चन्नी के करीबी सूत्रों ने इस बात से इनकार किया था. पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इससे इनकार करते हुए बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन का कहना था कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.

मैं पार्टी का अनुशासित सिपाहीः चन्नी
कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले पू्र्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया था. रविवार शाम उन्होंने कहा था कि, 'मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं और वे जहां से भी कहेंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा. चाहे वह जालंधर हो या कोई और जगह. कुछ समय में चीजें साफ हो जाएंगी. बैठकें होती रहती हैं.  पार्टियों में तैयारियों को लेकर बैठकों में चर्चा आगे बढ़ते ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी...''

Live TV

Advertisement
Advertisement