scorecardresearch
 

इस सीट पर रोमांचक ट्राएंगुलर टक्कर, मुकाबले में हैं दो सिंगर, इंदिरा के हत्यारे का बेटा भी दंगल में!

फरीदकोट कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस बार फरीदकोट सीट पर स्टार पावर जोड़ दी है, इस वजह से सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस के लिए यह मुकाबला आसान नहीं है.

Advertisement
X
सरबजीत खालसा, हंसराज हंस और करमजीत अनमोल
सरबजीत खालसा, हंसराज हंस और करमजीत अनमोल

पंजाब की फरीदकोट सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस सीट से दो कलाकारों ने चुनावी ताल ठोकी है. एक ओर जहां बीजेपी ने हंस राज हंस को मैदान में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को कैंडिडेट बनाया है. उधर, मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. सादिक भी करमजीत और हंसराज हंस की तरह एक गायक हैं. इसके साथ ही फरीदकोट सीट से दिवंगत इंदिरा गांधी के हत्यारों में से एक बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वह फरीदकोट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

फरीदकोट कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इस बार फरीदकोट सीट पर स्टार पावर जोड़ दी है, इस वजह से सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस के लिए यह मुकाबला आसान नहीं है. 

आजतक की टीम ने सरबजीत खालसा से उनके मोहाली स्थित आवास पर मुलाकात की. सफेद कुर्ता पायजामा और केसरिया पगड़ी पहने, बगल में कृपाण लटकाए सरबजीत के लिविंग रूम में उनके पिता की हाथ से पेंट की गई एक बड़ी सी तस्वीर सजी हुई है. कुछ दूरी पर डाइनिंग हॉल में जरनैल भिंडरवाला की फोटो है.

चुनाव लड़ने पर क्या बोले सरबजीत?

सरबजीत सिंह (45) का कहना है कि वह चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे, लेकिन फरीदकोट के निवासियों के अनुरोध के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. 2004 के लोकसभा और 2007 के पंजाब विधानसभा चुनावों सहित कई इलेक्शन में असफल प्रयासों के बावजूद सरबजीत फरीदकोट सीट से चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ हैं. बता दें उनकी मां बिमल कौर 1989 में रोपड़ सीट से सांसद चुनी गईं थीं. 

Advertisement

सरबजीत इन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव

सरबजीत से जब उनके प्रतिद्वंद्वियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास जीतने का मौका है, क्योंकि वह बेअदबी के उन मुद्दों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन पर ध्यान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि करमजीत लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं और किसान, गायक हंस राज हंस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका चुनाव अभियान बेअदबी, ड्रग्स- किसानों का मुद्दा, पंजाब में शिक्षा का स्तर जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा.

कौन हैं हंस राज हंस?

बीजेपी कैंडिडेट हंस राज हंस इस बार फरीदकोट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पिछला चुनाव उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से लड़ा था. इस बार बीजेपी ने उन्हें दिल्ली की बजाय पंजाब की फरीदकोट से टिकट दिया है. हंस राज हंस की पहचान सूफी गायक के तौर पर होती है. उन्होंने संगीत का सफर अपने गृह जिले जालंधर से शुरू किया था. हंस राज हंस का जन्म जालंधर के शफीपुर में हुआ था. 

कौन हैं करमजीत अनमोल?

फरीदकोट से चुनावी ताल ठोक रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करमजीत पंजाबी लोक गायक कुलदीप मानक के भांजे हैं. बताया जाता है कि करमजीत अनमोल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी नजदीकी मित्र भी हैं. करमजीत अनमोल पंजाब में एक्टर, कॉमेडियन और सिंगर के तौर पर पहचाने जाते हैं. वो कई पंजाबी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं.   

Advertisement

पंजाब में कब होगा चुनाव?

फरीदकोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हंस राज हंस और अभिनेता करमजीत अनमोल शामिल भी चुनावी मैदान में हैं. पंजाब की 13 लोकसभी सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement