scorecardresearch
 

पंजाब-हरियाणा में BJP उम्मीदवारों के विरोध में किसान संगठन, पार्टी बोली- ये AAP और कांग्रेस की साजिश

पंजाब और हरियाणा में किसान बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं. पंजाब में फरीदकोट और फिरोजपुर में बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है और उनकी सभाओं को भी बाधित किया जा रहा है. वहीं हरियाणा में पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर तक को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

लोकसभा चुनाव में पंजाब और हरियाणा में बीजेपी नेताओं को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फरीदकोट और फिरोजपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों हंस राज हंस और राणा गुरुमीत सिंह सोढ़ी के चुनाव अभियान को बाधित करने के आरोप में दो किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए लोगों में कीर्ति किशन यूनियन के महासचिव राजिंदर सिंह दीप सिंहवाला और बीकेयू डकसुंडा (धनेर) के राज्य महासचिव हरनेक सिंह मेहमा भी शामिल थे. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. किसान राजनीति का केंद्र बन चुके पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई हिस्सों में बीजेपी का पुरजोर विरोध हो रहा है. 

पंजाब में 25 मई तो हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को मतदान होंगे. इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेताओं और पार्टी उम्मीदवारों का विरोध आम बात हो गई है. किसानों के काले झंडे लहराते, नारे लगाते और भिड़ते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. चाहे पुरुष हो या महिला, प्रदर्शनकारी किसी को नहीं बख्श रहे हैं.

पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध

प्रदर्शनकारियों ने पटियाला से चुनाव लड़ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर और होशियारपुर से पार्टी उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश के चुनाव अभियान को भी बाधित कर दिया. फरीदकोट से बीजेपी उम्मीदवार हंस राज हंस को कई बार बदसलूकी का सामना करना पड़ा. लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू को एक गांव में सभा को संबोधित करने की इजाजत नहीं दी गई. अमृतसर से पार्टी उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू पर अजनाला में हमला किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘सिखों के मुद्दों पर मुझे सौ में से सौ नंबर मिलेंगे’, पंजाब में अपनी स्वीकार्यता पर बोले पीएम मोदी

हरियाणा में एमएल खट्टर तक का हो रहा विरोध

हरियाणा में जेजेपी नेता और विधायक नैना चौटाला 10 मई को जींद के एक गांव में कथित तौर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गईं. अंबाला से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया को मोहड़ा गांव में एंट्री नहीं दी गई. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, रणजीत सिंह चौटाला (हिसार), अशोक तंवर (सिरसा), मोहन लाल बडोली (सोनीपत), और कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल सहित हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार को भी बाधित किया गया.

'किसान संघ खुद ही कानून बन गए हैं', सुनील जाखड़ का आरोप

पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को एक शिकायत में कहा कि किसान संघ कंगारू अदालतें चला रहे हैं और पार्टी के चुनाव अभियान को बाधित कर रहे हैं. सुनील जाखड़ ने कहा, "भगवंत मान राज्य में कंगारू अदालतों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं. ऐसे किसान संघ हैं जो खुद के लिए कानून बन गए हैं."

यह भी पढ़ें: पंजाब में बीजेपी की अग्निपरीक्षा, क्या 3 लोकसभा सीटों से आगे बढ़ेगा जीत का आंकड़ा?

'दलित कार्यकर्ताओं को धमकी का आरोप'

फरीदकोट से बीजेपी उम्मीदवार हंसराज हंस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने दलित कार्यकर्ताओं को धमकियां दी हैं, जो उनके लिए सभाएं आयोजित कर रहे थे. माना जाता है कि उनके विवादित बयानों को लेकर उनका विरोध किया जा रहा है, जिससे हंसराज हंस ने इनकार किया है.

Advertisement

अकाली दल के उम्मीदवारों का भी हो रहा विरोध

दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (बादल) के करमजीत अनमोल, गुरुमीत सिंह मीत हेयर और सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य नेताओं को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने नरम रुख अपनाया. उधर आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव आयोग में हंसराज हंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मसलन, राज्य पुलिस ने तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें एक पटियाला और दो अमृतसर से हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement