कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों पंजाब में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने पार्टी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने नशीली दवाओं की समस्या को उठा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए नशीली दवाओं के खतरे का मुद्दा उठाते हुए कहा, पंजाब में नशीली दवाओं का मुद्दा आज भी मौजूद है और ये बढ़ रहा है. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पंजाब को पूरे अधिकार और आक्रामकता के साथ दवाओं के खिलाफ लड़ना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि पहली बार किसी पार्टी और उनके नेताओं ने कहा है कि अगर वो चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे.
सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि
वहीं, राहुल गांधी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सिद्धू के पिता बलकौर सिंह भी मंच पर मौजूद थे. साथ ही रैली के अंत में मूसेवाला का लोकप्रिय गाना '295' बजाया गया था.
मंगलवार को अमृतसर में खड़गे ने कहा कि नशे की समस्या पंजाब के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. किसान जमीन बेचकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं, ताकि वे नशे की चपेट में न आएं. रोजगार के अवसर नहीं मिलने के कारण हर कोई पलायन करने को मजबूर है.
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आप इंडिया ब्लॉक के घटक दल हैं. जोकि पंजाब को छोड़कर दिल्ली, गोवा और गुजरात में साथ चुनावी मैदान में है. लेकिन दोनों दलों ने पंजाब में अलग-अलग लड़ने का फैसला किया है.