scorecardresearch
 

'हार मान ली, हताशा में अब सच्चाई बोल रहे', पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी

बिहार की पूर्णिया सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी दिलचस्पी बीमा भारती की जीत में नहीं है, बल्कि पप्पू यादव की हार में हैं. वहीं तेजस्वी के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से भी रिएक्शन आया है.

Advertisement
X
पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर दिए तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का रिएक्शन
पूर्णिया में पप्पू यादव को लेकर दिए तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का रिएक्शन

पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव को लेकर तेजस्वी यादव ने जो भाषण दिया, उसको लकेर अब डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में अपनी हार मान ली है और हताशा में अब सच्चाई बोल रहे हैं.  

Advertisement

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा, "हम तो जानते हैं कि लड़ाई में ये लोग हैं ही नहीं. हम सारी 40 सीटों पर जीतेंगे." 

पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए. 

पूर्णिया में ये क्या कह गए तेजस्वी यादव... या तो बीमा भारती को चुनो, या फिर NDA को जिता दो

पूर्णिया पर त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

Advertisement

बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ठोकी है तो वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.  

मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश की गई: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का कांग्रेस में विलय कर लिया है. वो पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट शेयरिंग में पूर्णिया आरजेडी के खाते में चली गई. हालांकि पप्पू यादव का कहना है कि अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने से पहले उन्होंने लालू यादव से भी इस बार में बात की थी, लेकिन फिर भी उन्होंने पूर्णिया सीट पर मुझे प्रत्याशी नहीं बनाया. उन्होंने दावा किया था कि मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश की गई. उनका कहना है कि लालू यादव की विरासत पर आगे चलकर मैं दावा न कर दूं. इसलिए मुझे बांधने की कोशिश की जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement