scorecardresearch
 

Purnea Election Result: पूर्णिया से जीते पप्पू यादव, JDU के संतोष कुमार को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

Purnea Election Result: पप्पू यादव ने कांटे के मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के संतोष कुमार 16 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है. आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं. 2010 में सूबे की बांका लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद यह पहला मौका है जब बिहार की किसी सीट से कोई निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर संसद पहुंचेगा.

Advertisement
X
पूर्णिया में पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा में कड़ा मुकाबला
पूर्णिया में पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा में कड़ा मुकाबला

Purnea Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नतीजों के ऐलान के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से पूर्णिया इस बार राज्य के हॉट सीटों में शुमार है. सीमांचल के इस जिले पर पूरे देश की नजरें है जिसकी चर्चा पटना से लेकर दिल्ली तक है. 

Advertisement

पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यानी की 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और यहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. पूर्णिया में इस बार मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा, महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय चुनाव लड़े पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर है. कुशवाहा और पप्पू यादव इस चुनाव में आमने-सामने हैं.  

पप्पू यादव ने कांटे के मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के संतोष कुमार 16 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है.

- संतोष कुशवाहा को पछाड़कर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव 8 हजार वोटों से आगे

पूर्णिया में पप्पू यादव पिछड़े, जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने 9471 वोटों की बनाई बढ़त

पूर्णिया में एनडीए उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने 7700 वोटों की बनाई बढ़त, आठवे राउंड के बाद पिछड़े पप्पू यादव

- जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया में बनाई 1782 वोटों की बढ़त, पप्पू यादव को छठे राउंड में पछाड़ा

Advertisement

पूर्णिया में फिर पिछड़े पप्पू यादव, 4000 वोटों से आगे निकले संतोष कुशवाहा

- पूर्णिया में कांटे की टक्कर, 480 वोटों के अंतर से कुशवाहा को पछाड़कर आगे निकले पप्पू यादव

पूर्णिया में कांटे की टक्कर, वोटों का अंतर हुआ कम, कुशवाहा दो हजार मतों से आगे

पूर्णिया में एनडीए के संतोष कुशवाह ने बनाई 3100 वोटों की बढ़त, पप्पू यादव पिछड़े

पूर्णिया में कांटे का मुकाबला, तीसरे राउंड में कुशवाहा को पछाड़कर निकले आगे

पूर्णिया में दूसरे राउंड में पप्पू यादव पिछड़े, कुशवाहा निकले आगे

पूर्णिया में पहले राउंड में पप्पू यादव आगे, कुशवाहा को पीछे छोड़ा

- पूर्णिया में खुल गए ईवीएम, वोटों की गिनती शुरू, पप्पू यादव-कुशवाहा में कड़ा मुकाबला
 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्णिया में इस बार 61.39 फीसदी वोटिंग हुई थी जो कि 2019 के चुनाव से करीब ढाई फीसदी कम है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी. पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं जिसमें कस्बा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया सदर और कोढ़ा शामिल है. इनमें से पांच सीटों पर अभी एनडीए का कब्जा है.

पूर्णिया से सात प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

वैसे तो पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला था लेकिन इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि मुख्य मुकाबला संतोष कुशवाहा, पप्पू यादव और बीमा भारती के बीच ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement