scorecardresearch
 

Hot Seat: रायबरेली-वायनाड दोनों सीट जीत पाएंगे राहुल गांधी? क्या कहता है Exit Poll

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल गांधी से पहले इस सीट से उनकी मां सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रहीं हैं, लेकिन 2024 के आम चुनाव में उन्होंने ये सीट राहुल गांधी को सौंप दी है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से राहुल गांधी को कैंडिडेट बनाया है.
कांग्रेस ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से राहुल गांधी को कैंडिडेट बनाया है.

लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर टिक गई हैं. इस बीच तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं. हालांकि आधिकारिक परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार मोदी सरकार बनने का अनुमान है. 

Advertisement

चुनावी नतीजों के साथ-साथ सबकी नजरें देश के तमाम हॉट सीटों पर भी टिकी हुई हैं, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रायबरेली सीट भी शामिल है. इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी को एक बार फिर 2 सीटों से चुनावी मैदान में उतारा है. राहुल केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल गांधी से पहले रायबरेली सीट से उनकी मां सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रहीं हैं. लेकिन 2024 के आम चुनाव में उन्होंने ये सीट राहुल गांधी को सौंप दी थी. 

वायनाड सीट की बात करें तो यहां सीपीआई की एनी राजा, कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के के. सुरेंद्रन के बीच मुकाबला है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक वायनाड सीट पर राहुल गांधी चुनाव जीत सकते हैं. इस सीट पर सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के के. सुरेंद्रन राहुल के मुकाबले पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4.31 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी.

Advertisement

वहीं अगर रायबरेली लोकसभा सीट की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राहुल गांधी को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी को कैंडिडेट बनाया है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. रायबरेली सीट के लिए नॉमिनेशन के अंतिम दिन कांग्रेस ने यहां से राहुल की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस यूपी से केवल रायबरेली लोकसभा सीट ही जीत सकी थी. 2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी के सामने यूपी में गांधी परिवार का अंतिम किला बचाने की चुनौती है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक इस हॉट सीट पर राहुल गांधी चुनाव जीत सकते हैं. मतलब, राहुल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत किला माने जाने वाले रायबरेली लोकसभा सीट को बचाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि रायबरेली वो सीट है, जो 2014 की मोदी लहर में भी कांग्रेस नहीं हारी. इतना ही नहीं, 2019 के चुनाव में भी जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ इसी सीट पर चुनाव जीती थी. रायबरेली वो सीट है, जहां 72 साल के इतिहास में 66 साल कांग्रेस के सांसद रहे हैं. देश के पहले लोकसभा चुनाव में फिरोज गांधी रायबरेली से लड़े थे. रायबरेली सीट नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. इस सीट से फिरोज गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू और सोनिया गांधी तक संसद पहुंचते रहे हैं. अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं और इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement