कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के कोट्टायम में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देश को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी लोगों को भाषा, स्थान, जाति और धर्म के साथ बांट देती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मुझे आश्चर्य होता है जब मैं प्रधानमंत्री को भाषण देते हुए सुनता हूं जहां वह कहते हैं एक राष्ट्र, एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता और एक धर्म. आप तमिल के लोगों को तमिल न बोलने के लिए, केरल के लोगों को मलयालम न बोलने के लिए कैसे कह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हर एक भारतीय भाषा किसी भी अन्य भाषा की तरह ही महत्वपूर्ण है. बीजेपी भाषा, स्थान, जाति और धर्म के साथ ऐसा करती है. जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वे देश को बांट देते हैं.'
इससे साथ ही राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट के जरिए भी भाजपा का घेराव किया है. उन्होंने बेरोजगारी और पेपर लीक मुद्दे पर तंज कसते हुए लिखा कि, न भर्तियां, न रोज़गार, हर पेपर लीक है, कुछ भी नहीं ठीक है, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री वीक है.
इससे एक दिन पहले केरल के सीएम पी विजयन ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. सीएम पिनाराई विजयन ने बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा था कि, वह और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? दरअसल, सीएम पी विजयन की ओर से राहुल गांधी को ये जवाबी हमला था. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, 'केरल के सीएम हमेशा सिर्फ उनके बारे में बोलते रहे हैं.'
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री हमेशा उनकी आलोचना करते रहते हैं. इस दौरान "सीएए पर चुप रहने" की नीति को लेकर केरल सीएम ने फिर से उनकी आलोचना की. सीएम ने पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की एक बड़ी शिकायत है कि केरल में हम उनके बारे में ही बोलते रहते हैं. सीएम ने कहा, "हम आपके बारे में सीएए पर बात करते हैं. क्या सीएए पर आपकी कोई राय है?" उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने एक यात्रा निकाली और फिर भी CAA का जिक्र नहीं किया.