कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज यानी रविवार को समापन होने वाला है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महाराष्ट्र के मुंबई में महा रैली करने जा रही है. राहुल और प्रियंका गांधी सुबह अगस्त क्रांति मैदान पहुंचे. महा रैली से पहले 'जन न्याय पदयात्रा' शुरू हुई. इसमें शामिल होने के लिए किसान नेता योगेंद्र यादव, हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्टर स्वरा भास्कर, कांग्रेस लीडर वर्षा गायकवाड और अमीन पटेल सहित कई बड़े चेहरे पहुंचे.
तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल
राहुल गांधी की महा रैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. वो आज यानी रविवार दोपहर पटना से फ्लाइट के जरिए मुंबई के लिए रवाना होंगे.
मणिपुर से शुरू हुआ था सफर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. मुंबई रूट पर राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू हुई है, जो मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक होगी. इसे न्याय संकल्प पदयात्रा नाम दिया गया है. इस पदयात्रा में सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. उनकी यात्रा का आज आखिरी दिन है.
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, अब मंगलवार से होगी शुरू
6,600 किमी चली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बार में जानकारी देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को कहा था कि यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 63वां और आखिरी दिन है. 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई 6,600 किमी की ऐतिहासिक यात्रा आज शाम मुंबई पहुंच रही है. इस सफर में हम 15 राज्यों, कम से कम 110 जिलों से होते हुए और करोड़ों लोगों से संपर्क करते हुए गुजरे.
'मोदी की गारंटी' Vs कांग्रेस की 'न्याय गारंटी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अपनी हैट्रिक के लिए पूरी तरह से विश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने 'मोदी की गारंटी' को अपने अभियान का मुख्य विषय बनाया है. नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर भी 'मोदी की गारंटी' को तफ्सील से बताया गया है. इसमें कहा गया है कि ये युवाओं के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के कल्याण और उन सभी हाशिये पर पड़े और कमजोर लोगों के लिए एक गारंटी है जिन्हें दशकों से नजरअंदाज किया गया है.
वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के राज्य चुनावों में उस समय फायदा मिला, जब उसने लोगों को गारंटी दी. लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने अपनी 5 'न्याय' गारंटी सामने रखी है, जिसका उद्देश्य युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों के लिए न्याय सुनिश्चित करना और साथ ही सहभागी न्याय सुनिश्चित करना है.
यह भी पढ़ें: 'लोगों को इधर-उधर भटकाती है बीजेपी...' भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों से बोले- कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लोगों के सामने 'न्याय' की गारंटी पेश की गई है. कांग्रेस का घोषणापत्र इन गारंटियों के इर्द-गिर्द तैयार किए जाने की संभावना है और पार्टी अपना अभियान इन्हीं गारंटियों के इर्द-गिर्द तैयार करेगी. हालांकि इसका कितना फायदा पार्टी को मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा.