सुबह उम्मीदवारी का ऐलान हुआ और दोपहर होते-होते राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. गुरुवार का दिन सियासी घटनाक्रम से भरा रहा. सुबह से ही सुगबुगाहट होने लगी कि आज नामांकन के आखिरी दिन अमेठी और रायबरेली सीट के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा. कांग्रेस ने कुछ देर बाद दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी.
रायबरेली से जहां राहुल गांधी को मैदान में उतारा गया तो वहीं दूसरी तरफ अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया गया. उम्मीदवारी का ऐलान होते ही पहले केएल शर्मा का नामांकन हुआ. नामांकन से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अमेठी पहुंचीं. उनके साथ अशोक गहलतो भी थे. यहां से वह रायबरेली चली गईं, जहां राहुल गांधी के आलावा सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
नामांकन से पहले कांग्रेस दफ्तर पहुंचा काफिला
रायबरेली में राहुल गांधी ने रोड शो निकाला, जिसमें कांग्रेस के साथ-साथ उनकी सहयोगी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. यह रोड शो अलग-अलग इलाकों से होता हुआ कांग्रेस कार्यालय पहुंचा. कांग्रेस कार्यालय में कुछ देर रुकने के बाद पूरे काफिले के साथ राहुल गांधी सीधे नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हो गए.
सोनिया गांधी-खड़गे भी रहे मौजूद
अमेठी में रोड शो करने से पहले राहुल फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचे. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राहुल गांधी ने अपना पर्चा दाखिल किया. राहुल गांधी के नामांकन से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायबरेली के गेस्ट हाउस पहुंचे. बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा.
केएल शर्मा ने टिकट मिलने पर जताई खुशी
राहुल गांधी के साथ-साथ आज केएल शर्मा के नाम का भी ऐलान किया गया, उन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ टिकट दिया है. नाम का ऐलान होने के बाद केएल शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद केएल शर्मा सीधे नामांकन करने के लिए अमेठी पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.