scorecardresearch
 

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु में तलाशी, चुनाव प्रचार करने जा रहे थे वायनाड

तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है. यह घटना तब हुई, जब राहुल केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की यात्रा कर रहे थे.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलीकॉप्टर की जांच की है. ये हेलीकॉप्टर राहुल को लेकर केरल वायनाड जा रहा था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नीलगिरी में उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने राहुल के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. राहुल केरल के वायनाड जा रहे थे. वहां वो रोड शो और जनसभा सहित कई चुनावी अभियान में शामिल हुए. 

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से जीत हासिल की थी. 

CPI कैंडिडेट से राहुल का मुकाबला

दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एनी राजा से होगा, जो विपक्षी INDIA गुट की सहयोगी है. उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन हैं. 20 लोकसभा सीटों वाले सूबे केरल में 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा. दूसरी ओर, तमिलनाडु में 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Advertisement

वायनाड सीट पर कांग्रेस की जीत का गौरवशाली इतिहास

केरल की वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है. इस सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं. ये सातों विधानसभा सीटें मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं. 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद चुए गए थे.

वायनाड जिले की आबादी 8.18 लाख है, जिनमें से 4.01 लाख पुरुष और 4.15 लाख महिलाएं है. इस जिले की साक्षरता दर 89.03 फीसदी है. वायनाड में 49.48% हिंदू, 28.65% जनसंख्या मुस्लिम और ईसाई समुदाय की आबादी 21.34% है. 

यह भी पढ़ें: राहुल के वायनाड में टीपू पर लड़ाई, जानिए क्या है सुल्तान बाथरी जिसका नाम बदलना चाहती है बीजेपी

2009 में मिली थी बड़ी जीत

वायनाड लोकसभा सीट पर 2009 में पहली बार संसदीय चुनाव कराए गए, जिसमें कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. कांग्रेस के एमआई शानवास ने सीपीआई के एम रहमतुल्लाह को 1,53,439 मतों के भारी अंतर से हराया था. शानवास को तब 4,10,703 और रहमतुल्लाह को 2,57,264 वोट मिले थे.

वायनाड से राहुल गांधी क्यों

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण के रण में उतरकर वहां के राजनीतिक समीकरण साधने की रणनीति पर काम रहे हैं. एक दौर में दक्षिण भारत कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था, लेकिन वक्त के साथ छत्रपों ने कांग्रेस की जमीन को कब्जा लिया है. ऐसे में राहुल गांधी की कोशिश दक्षिण के सियासी रण में खुद उतरकर अपनी सियासी जमीन को वापस पाने की है.

Advertisement

वायनाड और मल्लपुरम इलाके में कांग्रेस और ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की मजबूत पकड़ मानी जाती है. यही वजह है कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से कांग्रेस लगातार जीत दर्ज कर रही है. ऐसे में राहुल के लिए वायनाड की राह में बहुत ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement