scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: अशोक गहलोत के बेटे हारे, बीजेपी ने जीतीं 14 सीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जून 2024, 9:36 PM IST

Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024

Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.

लोकसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए चौंकाने वाले हैं. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव की हार कांग्रेस को झटका है.

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं.

दो चरणों में हुई 62.10 प्रतिशत वोटिंग

बता दें कि राजस्थान में इस बार दो चरणों में लोकसभा चुनाव के मतदान हुए थे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. 2024 में 62.10 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से 4.24 प्रतिशत कम रही. इस बार राज्य में 61.53 प्रतिशत मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये और  0.57 प्रतिशत मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ है.

Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: Check Here

6:28 PM (10 महीने पहले)

वैभव गहलोत चुनाव हारे

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. वह जालौर सीट से उम्मीदवार थे. उनको बीजेपी के लुम्बाराम ने  2,01,543 वोटों से हराया. वैभव को 5,95,240 तो लुम्बाराम को 7,96,783 वोट मिले.

5:50 PM (10 महीने पहले)

उदयपुर सीट पर जीते मन्‍ना लाल रावत

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में उदयपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मन्‍ना लाल रावत जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना को 2 लाख 61 हजार 608 वोटों से मात दी.

5:47 PM (10 महीने पहले)

सीकर सीट से हारे सुमेधानन्द सरस्वती, CPI (M) उम्मीदवार की जीत

Posted by :- Aman Kumar

सीकर सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) के उम्मीदवार अमराराम जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानन्द सरस्वती को 72 हजार 896 वोटों से हरा दिया है. 

5:39 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान में इन 7 सीटों पर जीती बीजेपी

Posted by :- Aman Kumar

अजमेर (भागीरथ चौधरी), भीलवाड़ा (दामोदर अग्रवाल), बीकानेर (अर्जुन राम मेघवाल), जयपुर (मंजू शर्मा), जालोर (लुम्बाराम), झालवाड़ा-बारां (दुष्यंत सिंह), राजसमन्द (महिला कुमार मेवाड़)

Advertisement
5:33 PM (10 महीने पहले)

राजसमन्‍द सीट पर महिमा कुमारी मेवाड़ जीती

Posted by :- Aman Kumar

राजसमन्‍द सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ ने कांग्रेस के डॉ. दामोदर गुर्जर को हरा दिया है. महिमा कुमारी मेवाड़ ने 3 लाख 92 हजार 223 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है.

5:32 PM (10 महीने पहले)

करौली-धौलपुर सीट पर कांग्रेस की जीत, भजन लाल जाटव 98945 वोटों से जीते

Posted by :- Aman Kumar

करौली-धौलपुर सीट पर कांग्रेस के भजन लाल जाटव ने बीजेपी प्रत्याशी इन्दु देवी को हराकर जीत दर्ज की. भजन लाल जाटव ने 98945 वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की है.

5:26 PM (10 महीने पहले)

बीजेपी की 6वीं जीत, झालावाड़-बारां सीट पर उर्मिला जैन को हराया

Posted by :- Aman Kumar

झालावाड़-बारां सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने उर्मिला जैन को 3 लाख 70 हजार 989 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.

5:21 PM (10 महीने पहले)

बीकानेर सीट पर भी बीजेपी की जीत

Posted by :- Aman Kumar

बीकानेर सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल को 55711 वोटों से हराया है. यह बीजेपी की पांचवीं सीट पर जीत है.

5:17 PM (10 महीने पहले)

वैभव गहलोत ने BJP की जीत पर लुम्बाराम को दी बधाई, बोले- जिम्मेदार विपक्ष बनेंगे!

Posted by :- Aman Kumar

जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "बीजेपी पिछले 20 सालों से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह मुश्किल सीट है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है. मैं बीजेपी उम्मीदवार लुम्बाराम को बधाई देना चाहता हूं. विपक्ष होने के नाते हम जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे." वैभव गहलोत यहां 2,01,543 वोटों के अंतर से हार गए हैं.

 

Advertisement
5:00 PM (10 महीने पहले)

भीलवाड़ा में बीजेपी जीती

Posted by :- Pallavi Pathak

भीलवाड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक डॉ.सी.पी.जोशी को साढ़े 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज की है.

4:59 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान में बीजेपी ने हासिल की एक और सीट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान की राजसमंद सीट पर महिमा कुमारी मेवाड़ ने 781203 वोटों से जीत हासिल की है. राजसमंद में भारतीय जन्ता पार्टी ने अपनी सीट पक्की कर ली है.

4:56 PM (10 महीने पहले)

जालोर सीट पर भी खिला कमल

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान की जालोर सीट पर 796783 वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम विजयी हुए हैं.

4:53 PM (10 महीने पहले)

अजमेर में बीजेपी की सीट पक्की

Posted by :- Pallavi Pathak

अजमेर में बीजेपी कैंडिडेट भागीरथ चौधरी से जीत दर्ज की है. भागीरथ चौधरी को कुल 747462 वोट मिले हैं.

4:27 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान की 13 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे? यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान की अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, जालोर, झालावाड़ बारां सीट पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार गंगानगर, करौली-धौलपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, टोंक-सवाईमाधापुर और बाड़मेर सीट पर आगे हैं.

Advertisement
4:14 PM (10 महीने पहले)

अलवर सीट पर 48334 वोटों से भूपेंद्र यादव आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: अलवर सीट पर बीजेपी का दबदबा जारी है. भूपेंद्र यादव को अब तक कुल 623426 वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित यादव को कुल 575092 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 48334 वोटों से आगे चल रहे हैं.

3:52 PM (10 महीने पहले)

अजमेर सीट पर क्या है हाल? यहां देखें ताजा आकंड़े

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: भागीरथ चौधरी (BJP): कुल वोट 747462, 3 लाख 29 हजार 991 वोटों से आगे
रामचन्द्र चौधरी (CONG): कुल वोट 417471
रामदेव (BSP): कुल वोट 4944 
सुरेंद्र सिंह रणावत (निर्दलीय): कुल वोट 4373

3:28 PM (10 महीने पहले)

इन 8 सीटों पर इतने वोटों से आगे कांग्रेस, बीजेपी काफी पीछे

Posted by :- Aman Kumar

1. बाड़मेर सीट: उम्मेदा राम बेनिवाल: 79667 वोटों से आगे
निर्दलीय रविन्द्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर

2. भरतपुर सीट: संजना जाटव 53539 वोटों से आगे
BJP के रामस्वरूप कोली दूसरे स्थान पर

3. चूरू सीट: राहुल कस्वां 71145 वोटों से आगे
बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया दूसरे स्थान पर

4. दौसा सीट: मुरारी लाल मीना 231701 वोटों से आगे
BJP के कन्हैया लाल मीना दूसरे स्थान पर

5. गंगानगर: कुलदीप इन्दौरा 87697 वोटों से आगे
 बीजेपी की प्रियंका बैलान मेघवाल    दूसरे स्थान पर 

6. झुन्‍झुनू सीट: बृजेन्द्र सिंह ओला 17534 वोटों से आगे
बीजेपी के शुभकरण चौधरी दूसरे स्थान पर

7. करौली-धौलपुर सीट: भजन लाल जाटव 98264 वोटों से आगे
बीजेपी की इन्दु देवी दूसरे स्थान पर

8. टोंक-सवाई माधोपुर सीट: हरीश चन्द्र मीना 64603 वोटों से आगे
बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरीया दूसरे स्थान पर

3:13 PM (10 महीने पहले)

BJP से बागी प्रत्याशी राहुल 72 हजार 153 वोटों से आगे

Posted by :- Aman Kumar

जालोर में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले बागी प्रत्याशी राहुल कस्वां 72 हजार 153 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया से है.

3:06 PM (10 महीने पहले)

चित्‍तौड़गढ़ सीट पर साढ़े 3 लाख वोट से आगे BJP

Posted by :- Aman Kumar

चित्‍तौड़गढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश जोशी 3 लाख 56 हजार 280 वोटों की बढ़त के साथ जीत के करीब हैं. उन्हें कुल 788660 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के अंजना उदयलाल कुल 432372 वोटों के साथ दूसरे और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी भील आदिवासी मांगीलाल ननामा कुल कुल 38324 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
2:50 PM (10 महीने पहले)

पाली में 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे BJP

Posted by :- Aman Kumar

Lok Sabha Election Result Rajasthan Live: पाली में बीजेपी उम्मीदवार पी. पी. चौधरी 2 लाख 32 हजाप 183 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल हैं.

 

2:44 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष बोले- तीसरा बार बीजेपी की सरकार बनना तय:

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन तीसरा बार बीजेपी की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. हां, हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, लेकिन लगातार तीसरी बार सरकार बनाना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चाहती है. विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन देश की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया." राजस्थान की 25 संसदीय सीटों में से 14 पर भाजपा आगे चल रही है.

 

2:33 PM (10 महीने पहले)

इन सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Aman Kumar

गंगानगर
चूरू
जयपुर ग्रामीण
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
टोंक-सवाई माधोपुर
बाड़मेर

2:23 PM (10 महीने पहले)

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: इन सीटों पर जीत के करीब BJP

Posted by :- Aman Kumar
  • भीलवाड़ा: दामोदर अग्रवाल    - 351592 वोटों से आगे
  • चित्‍तौड़गढ़: चन्द्र प्रकाश जोशी - 313620 वोटों से आगे
  • जालोर: लुम्बाराम - 201163 वोटों से आगे
  • झालावाड़-बारां: दुष्यंत सिंह - 336201 वोटों से आगे
  • जयपुर: मंजू शर्मा - 331767 वोटों से जीती
  • पाली: पी. पी. चौधरी - 218828 वोटों से आगे
  • राजसमन्‍द: महिमा कुमारी मेवाड़    - 386031 वोटों से आगे
  • उदयपुर: मन्‍ना लाल रावत- 262172 वोटों से आगे
2:05 PM (10 महीने पहले)

जयपुर से BJP की मंजू शर्मा विजयी घोषित

Posted by :- Aman Kumar

जयपुर में बीजेपी की मंजू शर्मा ने 3 लाख 31 हजार 767 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 886850 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को कुल 555083 वोट ही मिले.

Advertisement
1:54 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, "हम राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा लोकसभा सीटें हासिल करेंगे. बीजेपी केवल 8-9 लोकसभा सीटें जीत पाएगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे."

 

1:46 PM (10 महीने पहले)

भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजाना जाटव 53000 वोट से आगे

Posted by :- Aman Kumar

भरतपुर में कांग्रेस की प्रत्याशी संजाना जाटव करीब 53 हजार वोटों (कुल वोट 557935) से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली कुल 504861 वोट मिले हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अंजिला जाटव लगभग साढ़े पांच लाख वोट से पीछे चल रही हैं.

 

1:35 PM (10 महीने पहले)

अजमेर सीट पर BJP की जीत पक्की!

Posted by :- Aman Kumar

अजमेर में बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी की जीत लगभग तय हो गई है, वे कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी से 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

1:27 PM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Results 2024 Rajasthan Live: रुझान भाजपा के पक्ष में हैं - डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "रुझान भाजपा के पक्ष में हैं... हम 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे... राजस्थान में हम सभी 25 लोकसभा सीटें सुरक्षित करेंगे..."

 

1:21 PM (10 महीने पहले)

जालोर में पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव पीछे-बीजेपी आगे

Posted by :- Aman Kumar

जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 1,58,448 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार लुम्बाराम आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है.

 

Advertisement
1:16 PM (10 महीने पहले)

दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत लगभग-लगभग तय

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Lok Sabha Election Result: दौसा लोकसभा सीट से तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यहां कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत निश्चित हो गई है, वे बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना से 1 लाख 99 हजार 813 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

12:52 PM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result Rajasthan: चुरू में BJP को बागी राहुल कंस्वा से बड़ा झटका

Posted by :- Aman Kumar

चुरू में BJP से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कंस्वा 45 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया कुल 360780 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

 

12:37 PM (10 महीने पहले)

बाड़मेर में तीसरे पायदान पर खिसकी BJP, डेढ़ लाख से अधिक वोटों से पीछे

Posted by :- Aman Kumar

Lok Sabha Election Result Rajasthan: बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लग रहा है. अब तक यहां कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद राम बेनीवाल 27 हजार से अधिक वोटों (कुल वोट 277733) से आगे चल रहे हैं. उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को कुल 250529 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कैलाश चौधरी डेढ़ लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

12:19 PM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result Rajasthan: इन 14 सीटों पर BJP आगे

Posted by :- Aman Kumar

अजमेर - भागीरथ चौधरी
अलवर - भूपेन्द्र यादव
भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल
बीकानेर - अर्जुन राम मेघवाल
चित्तौड़गढ़ - चन्द्र प्रकाश जोशी
जयपुर - मंजू शर्मा
जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह
जालोर - लुम्बाराम
झालावाड़-बारां - दुष्यंत सिंह
जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत
कोटा - ओम बिरला पाली - प. पी. चौधरी
राजसमन्द - महिमा कुमारी मेवाड़
उदयपुर - मन्ना लाल रावत

12:12 PM (10 महीने पहले)

भीलवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

Posted by :- Aman Kumar

भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह 1,81,586 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना अभी भी जारी है.

 

Advertisement
12:07 PM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result Rajasthan: इन 8 सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Aman Kumar

1. बाड़मेर - उम्मेदा राम बेनिवाल    
2. भरतपुर - संजना जाटव    
3. चूरू - राहुल कस्वां    
4. दौसा - मुरारी लाल मीना    
5. गंगानगर - कुलदीप इन्दौरा    
6. झुन्‍झुनू    - बृजेन्द्र सिंह ओला
7. करौली-धौलपुर - भजन लाल जाटव
8. टोंक-सवाई माधोपुर - हरीश चन्द्र मीना

12:00 PM (10 महीने पहले)

राजस्थान में BJP को बड़ा झटका, आधे से ज्यादा सीट पर पीछे

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. अब तक यहां बीजेपी के खाते में 14 सीट आती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस 8 सीट और CPI (M), RLTP व भारतीय आदिवासी पार्टी (BHRTADVSIP) को एक-एक सीट मिल रही है.

11:44 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: पाली में 97 हजार वोटों से आगे BJP

Posted by :- Aman Kumar

पाली में भी बीजेपी का दबदबा. पी.पी. चौधरी (कुल मिले वोट 285260) 97 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार संगीता बेनीवाल को 187431 वोट मिले हैं.

11:39 AM (10 महीने पहले)

कोटा में ओम बिरला 13 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Result Live: कोटा में बीजेपी के ओम बिरला 13 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 229076 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के प्रहलाद गुंजाल 215752 (-13324) वोट मिले हैं.

11:32 AM (10 महीने पहले)

जयपुर शहर में 13 राउंड की मतगणना पूरी, जानें कौन आगे-कौन पीछे?

Posted by :- Aman Kumar

जयपुर में 13 राउंड में 10 लाख से अधिक मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि अभी करीब 14 लाख से अधिक मतों की गिनती होनी बाकी है. भाजपा की मंजू शर्मा अब 2 लाख से अधिक मतों से आगे. भाजपा की मंजू शर्मा को मिले 639829 वोट. कांग्रेस के प्रताप सिंह को मिले 414499 वोट मिले हैं.

Advertisement
11:25 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: रविन्द्र सिंह भाटी पीछे, उम्मेद राम बेनीवाल 44040 वोटों से आगे

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर बाड़मेर सीट पर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेद राम बेनीवाल 44040 वोटों से आगे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Barmer, Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: Check Here
 

11:09 AM (10 महीने पहले)

राजस्थान में 14 सीटों पर आगे NDA, इंडिया ब्लॉक को 10 सीट

Posted by :- Aman Kumar

लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों में अभी तक NDA 14 सीटों के साथ आगे चल रही है, वहीं इंडिया ब्लॉक 10 सीट मिलती दिख रही हैं, वहीं अन्य को 1 सीट मिल रही है.

11:06 AM (10 महीने पहले)

सीकर सीट पर CPI की बढ़त, BJP कैंडिडेट 20088 वोटों से पीछे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Result Live: सीकर सीट पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार अमराराम आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती 20088 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

10:49 AM (10 महीने पहले)

BJP या कांग्रेस? दौसा सीट का हाल जानिए, कौन है आगे

Posted by :- Mansi Mishra

दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 54481 मतों से फिलहाल आगे चल रहे हैं. वहीं, दौसा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 6 विधानसभा में मुरारी लाल मीणा को बढ़त मिली है.

10:40 AM (10 महीने पहले)

छ‍िंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ काफी पीछे

Posted by :- Mansi Mishra

कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में थोड़ी देर पहले से 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट विवेक साहू बंटी को फिलहाल रुझान में, 49125 वोट मिल रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ को 36211 मत मिल रहे हैं. 

Advertisement
10:35 AM (10 महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर

Posted by :- Mansi Mishra

राजस्थान में भाजपा-13 सीटों वहीं कांग्रेस-12 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा में बीजेपी 65 हजार वोटों से आगे है. ताजा अपडेट के लिए aajtak.in से जुड़े रहें. 

10:28 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: NDA को बड़ा झटका

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों में NDA को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में एनडीए को 13 सीट यानी 11 सीट का नुकसान, इंडिया ब्लॉक 11 को सीट यानी 10 सीट पर आगे और अन्य 1 को एक सीट मिली है.

10:22 AM (10 महीने पहले)

उदयपुर में 42874 वोटों से पीछे कांग्रेस

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Result Live: उदयपुर सीट पर कुल 19 उम्मीदवार हैं, इनमें से बीजेपी के मन्ना लाल रावत आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के ताराचंद मीणा 42874 वोटों से पीछे चल हैं.

10:18 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: बीजेपी के गजेन्द्र सिंह शेखावत आगे

Posted by :- Aman Kumar

दो बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत फिलहाल जोधपुर सीट से आगे चल रहे हैं और कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी करण सिंह 2011 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

10:13 AM (10 महीने पहले)

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- कांग्रेस जल्द ही EVM को दोष देना शुरू कर देगी

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Result Live: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सीपी जोशी ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि राज्य के साथ-साथ राजस्थान में भी बीजेपी को स्पष्ट और पूर्ण बहुमत मिल रहा है... कांग्रेस जल्द ही ईवीएम को दोष देना शुरू कर देगी..."

 

Advertisement
10:07 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: इन सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Aman Kumar

वोटों की गिनती को दो घंटे पूरे हो चुके हैं. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, चित्तौरगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालवाड़-बारां सीट पर आगे चल रहे हैं.

9:58 AM (10 महीने पहले)

बाड़मेर सीट पर पीछे हुए रविंद्र सिंह भाटी

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Results LIVE: बाड़मेर सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद राम बेनीवाल निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी से आगे निकल गए हैं. दोनों के बीच में 15367 वोटों का अंतर है.

9:52 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: भूपेंद्र यादव 16161 वोटों से आगे

Posted by :- Aman Kumar

अलवर सीट पर 8 उम्मीदवारों पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव आगे चल रहे हैं, उन्हें अभी तक कांग्रेस के ललित यादव से 16161 वोट ज्यादा मिले हैं.

9:49 AM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result Rajasthan: अजमेर सीट पर 33169 वोटों से आगे BJP उम्मीदवार भागीरथ चौधरी

Posted by :- Aman Kumar

अजमेर सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बीजेपी के  भागीरथ चौधरी 33169 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी से आगे चल हैं.

9:35 AM (10 महीने पहले)

राजस्थान में इंडिया ब्लॉक को 7 सीटों का फायदा!

Posted by :- Aman Kumar

शुरुआती रुझानों में NDA को 9 सीटों पर नुकसान दिखाई दे रहा है, जबकि इंडिया ब्लॉक 7 सीटों का फायदा दिख रहा है. फिलहाल 25 सीटों पर एनडीए को 15, इंडिया ब्लॉक को 8 और अन्य के खाते में 2 सीट आती दिख रही हैं.

Advertisement
9:29 AM (10 महीने पहले)

भीलवाड़ा सीट पर BJP उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल आगे

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिलहाल बीजेपी उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा सीट पर आगे हैं. दूसरे स्थान पर VKVIP उम्मीदवार जयकिशन हैं.

9:27 AM (10 महीने पहले)

भरतपुर सीट पर INC उम्मीदवार संजय जाटव आगे, दूसरे स्थान पर निर्दलीय कैंडिडेट

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan की भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी. रुझानों के मुताबिक, INC उम्मीदवार संजय जाटव, भरतपुर सीट पर आगे हैं. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पेंद्र कुमार हैं.

9:19 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results LIVE: बाड़मेर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी आगे

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में बाड़मेर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल पीछे चल रहे हैं.

9:18 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results: जोधपुर में 429 वोट के साथ करण सिंह आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.

9:11 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results: जोधपुर में 429 वोट के साथ करण सिंह आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.

Advertisement
9:09 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results: जोधपुर में 429 वोट के साथ करण सिंह आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.

9:08 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results: जोधपुर में 429 के साथ करण सिंह आगे

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.

8:56 AM (10 महीने पहले)

अजमेर में बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी आगे

Posted by :- Aman Kumar

अजमेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी आगे चल रही हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 23 सीटों में से बीजेपी 16, इंडिया 5 और अन्य 2 सीटों पर है.

8:39 AM (10 महीने पहले)

Lok Sabha Election Result Rajasthan: 6 सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Aman Kumar

कांगेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं,बीजेपी 15 सीटों पर आगे है और अन्य के खाते में 2 सीट आती दिखाई दे रही हैं. 

8:25 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Chunav Results Live: बीजेपी 15 सीटों पर आगे, इंडिया ब्लॉक 5 सीट पर

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में 25 सीटों पर सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में एनडीए 15 सीटों के साथ आगे चल रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 5 सीट मिली है.

Advertisement
8:17 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Results Live: रुझान आना शुरू, 5 सीटों के साथ एनडीए आगे

Posted by :- Aman Kumar

लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों के रुझान आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में राजस्थान में 25 में से 5 सीटों के साथ एनडीए आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन और अन्य का खाता अभी नहीं खुला है.

 

7:50 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Live: पहले चरण में इन सीटों पर हुई थी वोटिंग

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान में दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. पहले चरण में 19 अप्रैल को श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, करौली-धौलपुर और सीकर में मतदान हुए थे.

7:44 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Election Result Updates: 29 स्थानों पर होगी वोटों की गिनती

Posted by :- Aman Kumar

राज्य भर में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए 63 कमरे बनाए गए हैं. कुल 235 कमरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

7:28 AM (10 महीने पहले)

'सभी के सामने हैक करके देखना चाहिए ईवीएम...' जानें क्यों बोले कांग्रेस नेता

Posted by :- Aman Kumar

Rajasthan Chunav Result: ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर जयपुर सीट से कांग्रेस नेता और उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "अगर ईवीएम पर इतने सवाल उठ रहे हैं, तो इन चुनाव प्रक्रियाओं के बाद चुनाव आयोग को आगे आकर लोगों के सामने ईवीएम रखनी चाहिए - जो आकर एक हॉल में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इसे हैक करने की कोशिश करें... ईवीएम में प्रोग्रामिंग कौन अपलोड कर रहा है? चुनाव आयोग. आप उम्मीदवारों को वही प्रोग्रामिंग नहीं देते. आपको उन्हें देना चाहिए, इस पर चर्चा नहीं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना चाहिए कि उम्मीदवार को प्रोग्राम उपलब्ध कराया जाए. लेकिन चुनाव आयोग ऐसा नहीं करना चाहता. इसलिए, उन्हें ऐसा करना चाहिए - सच्चाई सामने आ जाएगी. चुनाव आयोग क्यों अड़ा हुआ है? चुनाव आयोग को पारदर्शी होना चाहिए. चुनाव आयोग को इसे हैक करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इनाम की घोषणा करनी चाहिए और अगर कोई इसे हैक कर सकता है तो उसे बदल देना चाहिए."

 

7:13 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Lok Sabha Election: BJP उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी सरकार

Posted by :- Aman Kumar

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "...2023 के विधानसभा चुनाव से भाजपा को जिताने की श्रृंखला को जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस आखिरी दिन अपनी मेहनत को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं...कार्यकर्ताओं को साफा और शगुन देकर यहां से विदा किया गया है. हम निश्चित रूप से विजयी होंगे...भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी..."

 

Advertisement
7:03 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results: सबसे पहले शुरू होगी डाक मतपत्रों की गिनती

Posted by :- Aman Kumar

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य भर में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए 63 कमरे बनाए गए हैं. कुल 235 कमरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

6:56 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Lok Sabha Election Results: त्रिस्तरीय घेरे मतगणना में स्थल, पहला रुझान जल्द

Posted by :- Aman Kumar

लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान करीब 75 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय घेरे में रहेगी. प्रदेश की 25 सीटों पर सुबह 7 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

6:45 AM (10 महीने पहले)

Rajasthan Lok Sabha Election Results: एनडीए को हो सकता है इतनी सीटों का नुकसान!

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस फिर से खाता खोलती दिख रही है. इंडिया टुडे एक्सि माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए को 6 सीटों के नुकसान का अंदाजा है. एनडीए के खाते में 16 से 19 सीटें आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement