Rajasthan Election Results 2024 Updates: राजस्थान लोकसभा की 25 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 14 सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. वहीं कांग्रेस की झोली में 8 सीट आई हैं. इसके अलावा CPI(M), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP), भारत अदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए चौंकाने वाले हैं. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव की हार कांग्रेस को झटका है.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं.
दो चरणों में हुई 62.10 प्रतिशत वोटिंग
बता दें कि राजस्थान में इस बार दो चरणों में लोकसभा चुनाव के मतदान हुए थे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. 2024 में 62.10 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से 4.24 प्रतिशत कम रही. इस बार राज्य में 61.53 प्रतिशत मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये और 0.57 प्रतिशत मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ है.
सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. वह जालौर सीट से उम्मीदवार थे. उनको बीजेपी के लुम्बाराम ने 2,01,543 वोटों से हराया. वैभव को 5,95,240 तो लुम्बाराम को 7,96,783 वोट मिले.
राजस्थान में उदयपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मन्ना लाल रावत जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना को 2 लाख 61 हजार 608 वोटों से मात दी.
सीकर सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के उम्मीदवार अमराराम जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानन्द सरस्वती को 72 हजार 896 वोटों से हरा दिया है.
अजमेर (भागीरथ चौधरी), भीलवाड़ा (दामोदर अग्रवाल), बीकानेर (अर्जुन राम मेघवाल), जयपुर (मंजू शर्मा), जालोर (लुम्बाराम), झालवाड़ा-बारां (दुष्यंत सिंह), राजसमन्द (महिला कुमार मेवाड़)
राजसमन्द सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ ने कांग्रेस के डॉ. दामोदर गुर्जर को हरा दिया है. महिमा कुमारी मेवाड़ ने 3 लाख 92 हजार 223 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है.
करौली-धौलपुर सीट पर कांग्रेस के भजन लाल जाटव ने बीजेपी प्रत्याशी इन्दु देवी को हराकर जीत दर्ज की. भजन लाल जाटव ने 98945 वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की है.
झालावाड़-बारां सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने उर्मिला जैन को 3 लाख 70 हजार 989 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
बीकानेर सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल को 55711 वोटों से हराया है. यह बीजेपी की पांचवीं सीट पर जीत है.
जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा, "बीजेपी पिछले 20 सालों से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह मुश्किल सीट है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ खड़े होने की है. मैं बीजेपी उम्मीदवार लुम्बाराम को बधाई देना चाहता हूं. विपक्ष होने के नाते हम जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे." वैभव गहलोत यहां 2,01,543 वोटों के अंतर से हार गए हैं.
भीलवाड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक डॉ.सी.पी.जोशी को साढ़े 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज की है.
राजस्थान की राजसमंद सीट पर महिमा कुमारी मेवाड़ ने 781203 वोटों से जीत हासिल की है. राजसमंद में भारतीय जन्ता पार्टी ने अपनी सीट पक्की कर ली है.
राजस्थान की जालोर सीट पर 796783 वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम विजयी हुए हैं.
अजमेर में बीजेपी कैंडिडेट भागीरथ चौधरी से जीत दर्ज की है. भागीरथ चौधरी को कुल 747462 वोट मिले हैं.
राजस्थान की अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर, जालोर, झालावाड़ बारां सीट पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार गंगानगर, करौली-धौलपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर, टोंक-सवाईमाधापुर और बाड़मेर सीट पर आगे हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: अलवर सीट पर बीजेपी का दबदबा जारी है. भूपेंद्र यादव को अब तक कुल 623426 वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित यादव को कुल 575092 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 48334 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: भागीरथ चौधरी (BJP): कुल वोट 747462, 3 लाख 29 हजार 991 वोटों से आगे
रामचन्द्र चौधरी (CONG): कुल वोट 417471
रामदेव (BSP): कुल वोट 4944
सुरेंद्र सिंह रणावत (निर्दलीय): कुल वोट 4373
1. बाड़मेर सीट: उम्मेदा राम बेनिवाल: 79667 वोटों से आगे
निर्दलीय रविन्द्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर
2. भरतपुर सीट: संजना जाटव 53539 वोटों से आगे
BJP के रामस्वरूप कोली दूसरे स्थान पर
3. चूरू सीट: राहुल कस्वां 71145 वोटों से आगे
बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया दूसरे स्थान पर
4. दौसा सीट: मुरारी लाल मीना 231701 वोटों से आगे
BJP के कन्हैया लाल मीना दूसरे स्थान पर
5. गंगानगर: कुलदीप इन्दौरा 87697 वोटों से आगे
बीजेपी की प्रियंका बैलान मेघवाल दूसरे स्थान पर
6. झुन्झुनू सीट: बृजेन्द्र सिंह ओला 17534 वोटों से आगे
बीजेपी के शुभकरण चौधरी दूसरे स्थान पर
7. करौली-धौलपुर सीट: भजन लाल जाटव 98264 वोटों से आगे
बीजेपी की इन्दु देवी दूसरे स्थान पर
8. टोंक-सवाई माधोपुर सीट: हरीश चन्द्र मीना 64603 वोटों से आगे
बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरीया दूसरे स्थान पर
जालोर में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले बागी प्रत्याशी राहुल कस्वां 72 हजार 153 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के देवेन्द्र झाझड़िया से है.
चित्तौड़गढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश जोशी 3 लाख 56 हजार 280 वोटों की बढ़त के साथ जीत के करीब हैं. उन्हें कुल 788660 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के अंजना उदयलाल कुल 432372 वोटों के साथ दूसरे और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी भील आदिवासी मांगीलाल ननामा कुल कुल 38324 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Lok Sabha Election Result Rajasthan Live: पाली में बीजेपी उम्मीदवार पी. पी. चौधरी 2 लाख 32 हजाप 183 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल हैं.
राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन तीसरा बार बीजेपी की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. हां, हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले, लेकिन लगातार तीसरी बार सरकार बनाना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चाहती है. विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन देश की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया." राजस्थान की 25 संसदीय सीटों में से 14 पर भाजपा आगे चल रही है.
गंगानगर
चूरू
जयपुर ग्रामीण
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
टोंक-सवाई माधोपुर
बाड़मेर
जयपुर में बीजेपी की मंजू शर्मा ने 3 लाख 31 हजार 767 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 886850 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को कुल 555083 वोट ही मिले.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, "हम राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा लोकसभा सीटें हासिल करेंगे. बीजेपी केवल 8-9 लोकसभा सीटें जीत पाएगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे."
भरतपुर में कांग्रेस की प्रत्याशी संजाना जाटव करीब 53 हजार वोटों (कुल वोट 557935) से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर बीजेपी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली कुल 504861 वोट मिले हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अंजिला जाटव लगभग साढ़े पांच लाख वोट से पीछे चल रही हैं.
अजमेर में बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी की जीत लगभग तय हो गई है, वे कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी से 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "रुझान भाजपा के पक्ष में हैं... हम 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे... राजस्थान में हम सभी 25 लोकसभा सीटें सुरक्षित करेंगे..."
जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 1,58,448 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार लुम्बाराम आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है.
Rajasthan Lok Sabha Election Result: दौसा लोकसभा सीट से तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यहां कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा की जीत निश्चित हो गई है, वे बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना से 1 लाख 99 हजार 813 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चुरू में BJP से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कंस्वा 45 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया कुल 360780 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Lok Sabha Election Result Rajasthan: बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लग रहा है. अब तक यहां कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद राम बेनीवाल 27 हजार से अधिक वोटों (कुल वोट 277733) से आगे चल रहे हैं. उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को कुल 250529 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कैलाश चौधरी डेढ़ लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अजमेर - भागीरथ चौधरी
अलवर - भूपेन्द्र यादव
भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल
बीकानेर - अर्जुन राम मेघवाल
चित्तौड़गढ़ - चन्द्र प्रकाश जोशी
जयपुर - मंजू शर्मा
जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह
जालोर - लुम्बाराम
झालावाड़-बारां - दुष्यंत सिंह
जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत
कोटा - ओम बिरला पाली - प. पी. चौधरी
राजसमन्द - महिमा कुमारी मेवाड़
उदयपुर - मन्ना लाल रावत
भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह 1,81,586 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना अभी भी जारी है.
1. बाड़मेर - उम्मेदा राम बेनिवाल
2. भरतपुर - संजना जाटव
3. चूरू - राहुल कस्वां
4. दौसा - मुरारी लाल मीना
5. गंगानगर - कुलदीप इन्दौरा
6. झुन्झुनू - बृजेन्द्र सिंह ओला
7. करौली-धौलपुर - भजन लाल जाटव
8. टोंक-सवाई माधोपुर - हरीश चन्द्र मीना
राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. अब तक यहां बीजेपी के खाते में 14 सीट आती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस 8 सीट और CPI (M), RLTP व भारतीय आदिवासी पार्टी (BHRTADVSIP) को एक-एक सीट मिल रही है.
पाली में भी बीजेपी का दबदबा. पी.पी. चौधरी (कुल मिले वोट 285260) 97 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार संगीता बेनीवाल को 187431 वोट मिले हैं.
Rajasthan Election Result Live: कोटा में बीजेपी के ओम बिरला 13 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 229076 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के प्रहलाद गुंजाल 215752 (-13324) वोट मिले हैं.
जयपुर में 13 राउंड में 10 लाख से अधिक मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि अभी करीब 14 लाख से अधिक मतों की गिनती होनी बाकी है. भाजपा की मंजू शर्मा अब 2 लाख से अधिक मतों से आगे. भाजपा की मंजू शर्मा को मिले 639829 वोट. कांग्रेस के प्रताप सिंह को मिले 414499 वोट मिले हैं.
राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर बाड़मेर सीट पर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेद राम बेनीवाल 44040 वोटों से आगे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Barmer, Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 Live: Check Here
लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों में अभी तक NDA 14 सीटों के साथ आगे चल रही है, वहीं इंडिया ब्लॉक 10 सीट मिलती दिख रही हैं, वहीं अन्य को 1 सीट मिल रही है.
Rajasthan Election Result Live: सीकर सीट पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार अमराराम आगे चल रहे हैं, वहीं बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती 20088 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 54481 मतों से फिलहाल आगे चल रहे हैं. वहीं, दौसा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 6 विधानसभा में मुरारी लाल मीणा को बढ़त मिली है.
कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा में थोड़ी देर पहले से 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट विवेक साहू बंटी को फिलहाल रुझान में, 49125 वोट मिल रहे हैं. वहीं, नकुलनाथ को 36211 मत मिल रहे हैं.
राजस्थान में भाजपा-13 सीटों वहीं कांग्रेस-12 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा में बीजेपी 65 हजार वोटों से आगे है. ताजा अपडेट के लिए aajtak.in से जुड़े रहें.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों में NDA को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में एनडीए को 13 सीट यानी 11 सीट का नुकसान, इंडिया ब्लॉक 11 को सीट यानी 10 सीट पर आगे और अन्य 1 को एक सीट मिली है.
Rajasthan Election Result Live: उदयपुर सीट पर कुल 19 उम्मीदवार हैं, इनमें से बीजेपी के मन्ना लाल रावत आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के ताराचंद मीणा 42874 वोटों से पीछे चल हैं.
दो बार के सांसद बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत फिलहाल जोधपुर सीट से आगे चल रहे हैं और कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी करण सिंह 2011 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Result Live: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सीपी जोशी ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि राज्य के साथ-साथ राजस्थान में भी बीजेपी को स्पष्ट और पूर्ण बहुमत मिल रहा है... कांग्रेस जल्द ही ईवीएम को दोष देना शुरू कर देगी..."
वोटों की गिनती को दो घंटे पूरे हो चुके हैं. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, चित्तौरगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालवाड़-बारां सीट पर आगे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results LIVE: बाड़मेर सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद राम बेनीवाल निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी से आगे निकल गए हैं. दोनों के बीच में 15367 वोटों का अंतर है.
अलवर सीट पर 8 उम्मीदवारों पर बीजेपी के भूपेंद्र यादव आगे चल रहे हैं, उन्हें अभी तक कांग्रेस के ललित यादव से 16161 वोट ज्यादा मिले हैं.
अजमेर सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बीजेपी के भागीरथ चौधरी 33169 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी से आगे चल हैं.
शुरुआती रुझानों में NDA को 9 सीटों पर नुकसान दिखाई दे रहा है, जबकि इंडिया ब्लॉक 7 सीटों का फायदा दिख रहा है. फिलहाल 25 सीटों पर एनडीए को 15, इंडिया ब्लॉक को 8 और अन्य के खाते में 2 सीट आती दिख रही हैं.
राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिलहाल बीजेपी उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा सीट पर आगे हैं. दूसरे स्थान पर VKVIP उम्मीदवार जयकिशन हैं.
Rajasthan की भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना जारी. रुझानों के मुताबिक, INC उम्मीदवार संजय जाटव, भरतपुर सीट पर आगे हैं. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पेंद्र कुमार हैं.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में बाड़मेर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.
Rajasthan Election Results: जोधपुर से कांग्रेस के करण सिंह 429 वोटों से आगे, गजेंद्रसिंह शेखावत पीछे चल रहे हैं.
अजमेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी आगे चल रही हैं. फिलहाल शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 23 सीटों में से बीजेपी 16, इंडिया 5 और अन्य 2 सीटों पर है.
कांगेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं,बीजेपी 15 सीटों पर आगे है और अन्य के खाते में 2 सीट आती दिखाई दे रही हैं.
राजस्थान में 25 सीटों पर सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में एनडीए 15 सीटों के साथ आगे चल रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 5 सीट मिली है.
लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों के रुझान आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में राजस्थान में 25 में से 5 सीटों के साथ एनडीए आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन और अन्य का खाता अभी नहीं खुला है.
राजस्थान में दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. पहले चरण में 19 अप्रैल को श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, करौली-धौलपुर और सीकर में मतदान हुए थे.
राज्य भर में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए 63 कमरे बनाए गए हैं. कुल 235 कमरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.
Rajasthan Chunav Result: ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर जयपुर सीट से कांग्रेस नेता और उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "अगर ईवीएम पर इतने सवाल उठ रहे हैं, तो इन चुनाव प्रक्रियाओं के बाद चुनाव आयोग को आगे आकर लोगों के सामने ईवीएम रखनी चाहिए - जो आकर एक हॉल में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इसे हैक करने की कोशिश करें... ईवीएम में प्रोग्रामिंग कौन अपलोड कर रहा है? चुनाव आयोग. आप उम्मीदवारों को वही प्रोग्रामिंग नहीं देते. आपको उन्हें देना चाहिए, इस पर चर्चा नहीं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना चाहिए कि उम्मीदवार को प्रोग्राम उपलब्ध कराया जाए. लेकिन चुनाव आयोग ऐसा नहीं करना चाहता. इसलिए, उन्हें ऐसा करना चाहिए - सच्चाई सामने आ जाएगी. चुनाव आयोग क्यों अड़ा हुआ है? चुनाव आयोग को पारदर्शी होना चाहिए. चुनाव आयोग को इसे हैक करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इनाम की घोषणा करनी चाहिए और अगर कोई इसे हैक कर सकता है तो उसे बदल देना चाहिए."
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जोधपुर से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "...2023 के विधानसभा चुनाव से भाजपा को जिताने की श्रृंखला को जारी रखते हुए सभी कार्यकर्ता इस आखिरी दिन अपनी मेहनत को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं...कार्यकर्ताओं को साफा और शगुन देकर यहां से विदा किया गया है. हम निश्चित रूप से विजयी होंगे...भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी..."
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य भर में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए 63 कमरे बनाए गए हैं. कुल 235 कमरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.
लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान करीब 75 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय घेरे में रहेगी. प्रदेश की 25 सीटों पर सुबह 7 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
राजस्थान लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस फिर से खाता खोलती दिख रही है. इंडिया टुडे एक्सि माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए को 6 सीटों के नुकसान का अंदाजा है. एनडीए के खाते में 16 से 19 सीटें आ सकती हैं.