scorecardresearch
 

AAP छोड़ने वाले राजकुमार आनंद की BSP में हुई सरप्राइज एंट्री, नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, आज नामांकन

दिल्ली में चुनाव से पहले राजकुमार आनंद बीएसपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने बीएसपी में शामिल होने का ऐलान करते हुए बताया कि वो बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और सोमवार को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन करेंगे.

Advertisement
X
राजकुमार आनंद ने ज्वाइन की बीएसपी. (फाइल फोटो)
राजकुमार आनंद ने ज्वाइन की बीएसपी. (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने अचानक बहुजन समाज पार्टी में एंट्री ले ली है. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. पूर्व आप नेता ने बीएसपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं.

Advertisement

राजकुमार आनंद ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, मैं बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुझे लगता है कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं.

अखिरी दिन करेंगे नामांकन

उन्होंने बताया कि वह सोमवार को नई दिल्ली संसदीय सीट से बीएसपी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज तो आप ने सोमनाथ भारती को टिकट दिया है. दोनों पहले ही निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन कर चुके हैं.

7 मई को होगा दिल्ली में चुनाव

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. वहीं, दिल्ली में आप-कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ रही हैं. नई दिल्ली सीट आप के खाते में है, जहां पार्टी ने सोमनाथ भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर एक साथ छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारे मुख्यमंत्री जेल में हैं, दिल्ली की जनता के साथ धोखा हुआ', AAP छोड़ने वाले राजकुमार आनंद का पत्र आया सामने

AAP से दिया इस्तीफा

कभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी कहने जाने वाले राजकुमार आनंद ने दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण सहित कई विभाग संभाले थे, लेकिन उन्होंने पिछले महीने मंत्री पद और AAP से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के दलित विधायकों, मंत्रियों और पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिया गया.

कौन हैं राजकुमार आनंद

राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था. बता दें बौद्ध सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जहां राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और राजेंद्र गौतम को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement