लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. जानकारी आ रही है कि राज ठाकरे के बाद अब राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर ने बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में शामिल हो गए हैं. सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रीय समाज पक्ष को बीजेपी एक लोकसभा सीट दे सकती है.
चर्चाएं थीं कि महादेव जानकर शरद पवार के साथ गठबंधन कर सकते हैं. दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हो रही है, लेकिन रविवार को उन्होंने इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए महायुति में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय समाज पक्ष को बीजेपी एक लोकसभा सीट देगी.
शरद पवार से चल रही थी बात
बता दें कि उन्होंने 2014 में बीजेपी के समर्थन से बारामती सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से दूरी बना ली और एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार के गठबंधन की चर्चा कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने महायुति से हाथ मिला लिया है.
MVA ने 44 सीटों पर फाइनल हुई डील
वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 44 सीटों पर अपने अपनी दावेदारी फाइनल कर ली है. हालांकि, सांगली, भिवंडी, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई दक्षिण मध्य चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच खींचतान चल रही है. उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना 19 सीटें मिली हैं तो कांग्रेस के खाते में 16 सीटें, जबकि शरद पवार की एनसीपी-एसपी 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनती नहीं नजर आ रही है.सूत्रों ने आज तक को बताया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार सीटों पर मौजूदा उम्मीदवारों को बदलने के लिए शिवसेना के शिंदे गुट पर दबाव डाल रही है.