Lok Sabha Election 2024: चुनावी सरगर्मियों का दौर चालू है. पहले चरण का मतदान भी नजदीक है. ऐसे में सांसद प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में दौड़-भाग करना शुरू कर दिया है. इस बीच गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन का अलग अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान रवि किशन चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंच गए, जहां वह अदरक कूटते और चाय बनाते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीजेपी नेतृत्व ने रवि किशन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. उन्हें दोबारा गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस बीच रवि किशन अपने जनसंपर्क के दौरान खीरवनिया चौराहे पर मौजूद एक चाय की दुकान पर पहुंच गए और वहां चाय बनाना शुरू कर दिया. चाय बनाते-बनाते वह अदरक भी कूटने लगे.
जैसे-जैसे रवि किशन अदरक कूट रहे थे वैसे-वैसे विपक्षियों पर निशाना भी साध रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को भी 'चाय वाला' बोला गया था, लेकिन विपक्षियों को नहीं पता कि गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है. जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ वो गांव-गरीब का दर्द क्या समझेगा.
चाय के जरिए सियासी संदेश
गौरतलब है कि आज (2 अप्रैल) ग्रामीण विधानसभा मे जनसंपर्क करते समय सांसद रवि किशन खीरवनिया चौराहे पर निषाद स्वीट हाउस पहुंचकर खुद चाय बनाने लगे. निषाद समाज के युवक की दुकान पर जाकर रवि किशन ने सियासी संदेश देने की भी कोशिश की है.
दरअसल, रवि किशन के खिलाफ 'इंडिया' गठबंधन से सपा के सिंबल पर काजल निषाद प्रत्याशी हैं. गोरखपुर में निषाद समुदाय का अच्छा खासा वोटर है, जो किसी का भी खेल बना या बिगाड़ सकता है. ऐसे में हर पार्टी निषाद वोटर्स को साधना चाहती है.
पत्नी, बेटा और बेटी भी चुनाव प्रचार में लगे
मालूम हो कि रवि किशन के चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटा सक्षम शुक्ला और बेटी रीवा शुक्ला भी लगे हुए हैं. तीनों मिलकर रवि किशन की बातों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.