scorecardresearch
 

'मुंगेर के 45 बूथों पर हुई धांधली, दें पुनर्मतदान के निर्देश', RJD उम्मीदवार की याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार

बिहार की मुंगेर सीट से आरजेडी उम्मीदवार अनिता देवी ने 45 बूथ पर धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अनिता ने सुप्रीम कोर्ट से पुनर्मतदान के निर्देश देने की मांग की थी. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
अनिता देवी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका (फाइल फोटो)
अनिता देवी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका (फाइल फोटो)

बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए थे. मुंगेर सीट पर हुए मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए इंडिया ब्लॉक की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार अनिता कुमारी ने पुनर्मतदान कराने की मांग की थी. आरजेडी उम्मीदवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने का निर्देश देने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मुंगेर की आरजेडी उम्मीदवार की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट खुला है, आप वहां जाइए. हम इस पर सुनवाई नहीं करे़ंगे. सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए अनिता ने अपनी याचिका वापस ले ली. अनिता ने अपनी याचिका में कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट के 45 बूथ पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मतदान अधिकारियों की मिलीभगत से मतदान में बड़े पैमाने पर धांधली की.

आरजेडी उम्मीदवार अनिता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में यह भी कहा था कि धांधली का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई जिसे लेकर 13 मई को ही FIR भी दर्ज कराई है. याचिकाकर्ता ने ये भी कहा था कि इस घटना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन कुछ किया नहीं गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले नीतीश से तल्खी, फिर गिरफ्तारी, अब दरियादिली... अनंत सिंह के जेल से बाहर आने से कितना बदलेगा मुंगेर का समीकरण?

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी प्रशासनिक जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश देते हुए मुंगेर के 45 बूथ पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश चुनाव आयोग को दे. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि मुंगेर सीट से जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी की विदाई तय है, 4 जून को I.N.D.I.A की सरकार बन रही...', RJD सुप्रीमो लालू यादव का दावा

जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह इस सीट से 2019 में भी चुनाव लड़े थे और जीते थे. वहीं, आरजेडी उम्मीदवार गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी हैं. अशोक महतो ने चुनाव से ठीक पहले 55 साल की उम्र में खरमास में ही 46 साल की अनिता से शादी की थी. इस शादी के पीछे चुनाव लड़ने की मंशा को ही वजह बताया गया था. आपराधिक मामलों में दोषी होने की वजह से अशोक खुद चुनाव नहीं लड़ सकते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement