प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार आज बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. वह लोगों से बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इस रैली में बीजेपी नेताओं के साथ-साथ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सहयोगी दलों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि पीएम मोदी चार दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 4 अप्रैल को जमुई में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया था.
पीएम मोदी के नवादा दौरे से पहले बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे 10 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, 'आज प्रधानमंत्री की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि पीएम मोदी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएंगे कि वह बीजेपी के संस्थागत, संगठित और व्यवस्थित भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते रहते हैं?'
यह भी पढ़ें: 'मैं क्या जानूं कौन, कहां से नामांकन भर रहा है...' पप्पू यादव पर तेजस्वी यादव का कटाक्ष
तेजस्वी यादव अपने अन्य सवाल में पूछा कि पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने सीबीआई/ईडी/इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद से बीजेपी जॉइन की. पीएम बताएंगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वॉशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान, भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते हैं? पीएम बताएंगे कि जांच एजेंसियों की मदद एवं छापे के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए कैसे और क्यों बड़ी कंपनियां हजारों करोड़ रुपए बीजेपी के खाते में डालती हैं?'
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2024
1. वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧…
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, 'पीएम बताएंगे की कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री जी उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते हैं? पीएम बताएंगे की क्यों बीजेपी ने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी है? पीएम बताएंगे कि क्यों जांच एजेंसियां बीजेपी नेताओं के घर छापा नहीं मारती? बीजेपी नेताओं की जांच क्यों नहीं होती? पीएम बताएंगे कि बीजेपी नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है?'
यह भी पढ़ें: '...ऐसा लग रहा है पहले से ही ईवीएम सेटिंग हो चुकी है', तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वह बताएंगे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और काला धन कम हुआ की नहीं? उन्होंने नोटबंदी में ₹1000 का नोट बंद कर ₹2000 का नोट शुरू क्यों किया था तथा बाद में उसे भी बंद क्यों किया था? उन्होंने पूछा कि 𝐏𝐌 बताएंगे कि उन्होंने 𝟐𝟎𝟏𝟒 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए? तेजस्वी ने कहा कि 𝟗𝟗.𝟗𝟗% बिहारी यह भी जानते हैं कि प्रधानमंत्री देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे बीजेपी के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे ही विपक्ष को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे ताकि लोगों का ध्यान बीजेपी के भ्रष्टाचार पर ना जाएं.'