कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों एक्टिव पॉलिटिक्स में उतरने को बेकरार नजर आ रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने पिछले दिनों रायबरेली या अमेठी, कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है.
रॉबर्ट वाड्रा ने अब कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि बदलाव ला सकता हूं, एक्टिव पॉलिटिक्स में आऊंगा. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मैं अमेठी से ही चुनाव लड़ूं. मुरादाबाद और हरियाणा से भी चुनाव लड़ सकता हूं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि धर्म निरपेक्ष रहना चाहिए, धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए.
वाड्रा ने कहा कि मेरा परिवार धर्म निरपेक्ष है और वह हमेशा धर्म निरपेक्ष देश के बारे में ही सोचता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए और यह सोचना चाहिए कि हम कैसे प्रगति कर सकते हैं. वाड्रा ने एक्टिव पॉलिटिक्स में उतरने को लेकर एक सवाल पर कहा कि लोगों ने मुझे हमेशा मजबूत किया है, जब मैंने उनके लिए काम किया है.
यह भी पढ़ें: 'अमेठी के लोग चाहते हैं मैं चुनाव लड़ूं, टिकट का फैसला...', बांके बिहारी का आशीर्वाद लेकर बोले रॉबर्ट वाड्रा
उन्होंने कहा कि देश चाहता है कि मैं एक्टिव पॉलिटिक्स में आऊं. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रॉबर्ट वाड्रा ने वृंदावन पहुंचकर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया था. वृंदावन में वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें. उन्होंने यह भी दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर फैसला सही समय पर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव? एके एंटनी ने दिए ये संकेत, जानिए रॉबर्ट वाड्रा पर क्या बोले
वाड्रा ने यह भी दावा किया था कि देश में बदलाव का माहौल है और मेरा पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है. उन्होंने कहा था कि हम देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे. हम एक्टिव पॉलिटिक्स में रहें या नहीं, देश और इसके लोगों के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे.