लोकसभा चुनाव के रण में इस बार कई दिग्गज ताल ठोक रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सारण की जनता इस बार रोजगार चाह रही है, विकास चाह रही है.
परिवारवाद के आरोपों पर रोहिणी ने कहा कि क्या विपक्ष लावारिस है, उनका कोई परिवार नहीं है, हमारा तो यही परिवार है. उन्होंने कहा कि सारण के लोगों ने कभी अपने वर्तमान सांसद का चेहरा नहीं देखा, यह लोग बदलाव चाहते हैं. इस बार चुनाव में मुद्दा रोजगार है, जो तेजस्वी यादव ने वादा किया है वह पूरा होगा. रोहिणी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछली बार एनडीए ने लोगों से वादा किया गया था कि 2 करोड़ रोजगार मिलेगा. 15 लाख रुपए खाते में आएंगे, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
किडनी डोनेट करने के सवाल पर क्या बोलीं रोहिणी?
पिता लालू यादव को किडनी डोनेट किए जाने पर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर रोहिणी ने कहा कि हिम्मत है तो जांच करवा लीजिए. वह सरकार में बैठे हैं. केंद्र में मोदी सरकार है. बिहार की नीतीश सरकार है, जांच करवा लें. अगर मैं गलत साबित हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी, अगर वह गलत साबित हुए तो पीएम मोदी मुझसे माफी मांगेंगे.
मेरे राम मेरे दिल में बसते हैंः रोहिणी
राममंदिर के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि मेरे राम दिल में बसते हैं, हम लोग बचपन से पूजा पाठ करते आए हैं. मां और पिता का आशीर्वाद लेकर मैं हर दिन प्रचार पर निकलती हूं. रोहिणी ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव कहते हैं कि बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद लीजिए, सच्चे मन से जनता की सेवा करने निकली हूं. रोहिणी भोजपुरी में कहती हैं कि जनता कह रही है कि पहले भी वोट तो आप ही को दिया था, लेकिन पता नहीं कहां चला गया. इस बार जनता सतर्क हो गई है. 4 जून को जनता का जो फैसला होगा, उसे कबूल करूंगी.