scorecardresearch
 

BJD-भाजपा गठबंधन पर संशय बरकरार, पटनायक बोले- अफवाहें राजनीति का सबसे खराब पहलू

ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि ‘‘अफवाह’’ और ‘‘झूठ’’ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं. पटनायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन पर संशय बरकरार है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक-फाइल फोटो
नवीन पटनायक-फाइल फोटो

ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि ‘‘अफवाह’’ और ‘‘झूठ’’ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं. पटनायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन पर संशय बरकरार है.

Advertisement

लोकसभायह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: सबके अपने मुद्दे, सबके अपने वादे! देखें खास रिपोर्ट

एजेंसी के मुताबिक, पटनायक ने यह टिप्पणी अपने करीबी सहयोगी और ‘5टी (ट्रांसफॉर्मेशन) और नवीन ओडिशा’ के अध्यक्ष वी. के. पांडियन के साथ बातचीत के दौरान की. पांडियन ने मुख्यमंत्री से पूछा, 'राजनीति में सबसे बुरी चीज क्या है?' अपने जवाब में, पटनायक ने कहा, ‘‘अफवाह और झूठ.’’

पांडियन का पटनायक से बातचीन का वीडियो वायरल
पांडियन का पटनायक से बातचीन का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया, जबकि सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के बीच संभावित गठबंधन पर संशय बरकरार है. हालांकि, भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के ओडिशा चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने दावा किया कि बीजद के साथ गठबंधन पर दिल्ली में कोई बातचीत नहीं हुई है.

Advertisement

जुआल ओराम ने स्वीकार किया कि गठबंधन पर चर्चा हुई
बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणब प्रकाश दास के साथ पांडियन ने भाजपा नेताओं के साथ गठबंधन पर बातचीत के लिए गुरुवार रात दिल्ली का दौरा किया था. सामल और तोमर ने हालांकि कहा कि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद जुआल ओराम ने गुरुवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने गठबंधन पर चर्चा की थी.

बयान के मायने
पटनायक की यह टिप्पणी कि अफवाह और झूठ राजनीति का सबसे खराब हिस्सा है, इसके दो अलग-अलग मायने निकाले गए. सूत्रों के अनुसार, पटनायक की प्रतिक्रिया ने संभवतः संकेत दिया कि गठबंधन की बातचीत 'गपशप' और 'झूठ' थी या सामल और तोमर के बयान कि गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई थी. वीडियो में यह स्पष्ट नहीं था कि वास्तव में पटनायक का क्या मतलब था और इसे इंस्टाग्राम पर जारी करने का उद्देश्य क्या था.

हालांकि, दोनों खेमों के सूत्रों ने दावा किया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई. बीजेडी नेता नृसिंह साहू और बीजेपी नेता जुएल ओराम ने गठबंधन मामले पर चर्चा की बात स्वीकार की है. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सामल ने इससे इनकार किया है. 2004 से ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement