यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा है. उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमान यहां इतने हैं कि आप उनको निकाल नहीं सकते. दो करोड़ लोग तो निकलते नहीं, यहां तो 20 करोड़ हैं. सिर्फ सत्ता के लिए नफरत फैलाई जा रही.
जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने आगे कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान की बात करती है. कांग्रेस हिंदू-मुसलमान नहीं करती है. वे लोग (BJP) आपके बीच में आकर नफरत बोना चाहते हैं. बार-बार कहते हैं कि 'जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे' आखिर ये क्या गाना चल रहा है? ये लोग घमंडी लोग हैं. भगवान को ये लोग कैसे ले आएंगे? हनुमान जैसी भक्ति रहेगी तो राम इनके सीने में मिलेंगे.
मसूद ने कहा कि इस देश में हिंदू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा भाई है. हर बात में हिंदू-मुस्लिम करने वाले ये बात जान लें कि मुसलमान देश छोड़ के कहीं नहीं जाने वाला, ना हमें कोई निकाल पाएगा.
बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर से 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी हैं. बीते दिन वह नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने तेवर दिखाते हुए तीखा भाषण दिया. मसूद ने माइक से बोलते हुए कहा कि 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' कहने वाले घमंडी लोग हैं. बकौल इमरान मसूद- अरे भगवान को भी कोई लाता है क्या, भगवान देने वाला है तो तुम उसको लाने वाले कहां से बन गए, यह तुम्हारा अहंकार राम ही तोड़ने का काम करेंगे. भगवान राम को तुम बता रहे हो कि हम लेकर आए हैं, अरे आपको शर्म आनी चाहिए.
मसूद ने कहा- हर बात पर हिंदू-मुसलमान की बात करने वाले लोगों से होशियार हो जाओ. वैसे भी यहां मुसलमान इतने हैं कि कोई निकाल ही नहीं सकता. 2 करोड़ लोग निकलते नहीं यहां तो 20 करोड़ हो रहे. कोई इनको बता दो कि पूरी दुनिया की दूसरे नंबर की आबादी मुसलमान की हिंदुस्तान में रहती है, हम निकल नहीं सकते यहां से. इसलिए नफरत मत करो.