scorecardresearch
 

'पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने?', डिंपल ने बीजेपी से पूछा सवाल 

इस समय देशभर में मंगलसूत्र को लेकर बयानबाजी चल रही है. इस बीच सपा नेता डिंपल यादव ने बीजेपी से पूछा है कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने.

Advertisement
X
डिंपल ने पूछा- पुलवामा शहीदों की पत्नी के मंगलसूत्र किसने छीने?
डिंपल ने पूछा- पुलवामा शहीदों की पत्नी के मंगलसूत्र किसने छीने?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव बुधवार को उन्नाव से सपा उम्मीदवार अन्नू टंडन के नामांकन में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पुलवामा की घटना के बारे में बताना चाहिए कि उन जवानों की पत्नीके मंगलसूत्र किसने छीने. उस घटना के बारे में आजतक सरकार किसी को चिह्नित नहीं कर पाई है और न हीं बता पाई है कि घटना कैसे हुई.  

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस सरकार ने युवाओं की नौकरी और रोजगार छीना है. पूरा देश आज लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने में लग गया है. ईडी के माध्यम से आज हर वर्ग को डराया जा रहा है. बिजनेसमैन हो और चाहे नेता हो सभी को ईडी के द्वारा डराया जा रहा है." 

वहीं प्रधानमत्री के बांटने वाले बयान पर डिंपल ने कहा, "आज PDA यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक किसी भी वर्ग को सम्मान नही मिल रहा है. कुछ पूंजीपतियों के पास पैसा जा रहा है." 

अखिलेश के कन्नौज से लड़ने पर साधी चुप्पी 

हालांकि डिंपल यादव से जब अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उसके बाद वो समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन रैली में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने उन्नाव की जनता से प्रत्याशी को जिताने की अपील की. साथ ही रैली के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement