लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सपा ने मछलीशहर सीट से इस बार प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. मछलीशहर से नया नाम सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आखिर प्रिया सरोज कौन हैं, जिन्हें सपा ने बीपी सरोज जैसे सीनियर नेता के सामने उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने मछलीशहर सीट से पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. हालांकि 2014 की मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में वो केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. वहीं प्रिया सरोज की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.
सपा ने रविवार को सात उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसमें फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी, संत कबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
वहीं अगर इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की बात करें तो भगवा पार्टी ने मछलीशहर से बीपी सरोज, फूलपुर से प्रवीण पटेल, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद और श्रावस्ती से साकेत मिश्रा पर दांव लगाया है.