scorecardresearch
 

विधायक की बेटी, सुप्रीम कोर्ट की वकील... कौन हैं प्रिया सरोज, जिन्हें सपा ने मछलीशहर से बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने मछलीशहर लोकसभा सीट से प्रिया सरोज को टिकट दिया है. आखिर कौन हैं प्रिया सरोज, जिन पर अखिलेश यादव ने दांव लगाया है और बीजेपी के सीनियर नेता बीपी सरोज के सामने उतारा है.

Advertisement
X
सपा ने मछलीशहर से प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी (फाइल फोटो)
सपा ने मछलीशहर से प्रिया सरोज को बनाया प्रत्याशी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सपा ने मछलीशहर सीट से इस बार प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. मछलीशहर से नया नाम सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आखिर प्रिया सरोज कौन हैं, जिन्हें सपा ने बीपी सरोज जैसे सीनियर नेता के सामने उतारा है. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने मछलीशहर सीट से पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. हालांकि 2014 की मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में वो केराकत सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. वहीं प्रिया सरोज की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.  

फाइल फोटो

सपा ने रविवार को सात उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसमें फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी, संत कबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 

Advertisement

Image

वहीं अगर इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की बात करें तो भगवा पार्टी ने मछलीशहर से बीपी सरोज, फूलपुर से प्रवीण पटेल, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद और श्रावस्ती से साकेत मिश्रा पर दांव लगाया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement