scorecardresearch
 

KG से PG तक फ्री शिक्षा, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का वायदा... सपा के चुनाव घोषणा पत्र में 11 बड़े वादे

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. सपा ने लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने और मुफ्त आटा-डेटा के वायदे किए हैं.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो (फोटोः एक्स)
समाजवादी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो (फोटोः एक्स)

उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए आटा और डेटा के अधिकार की बात की और शिक्षा का भी जिक्र किया. सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों से लेकर मजदूर वर्ग तक, हर वर्ग को लुभाने के लिए लुभावने वायदे किए हैं. आइए, नजर डालते हैं सपा के घोषणापत्र के 11 बड़े वादों पर.

Advertisement

1- मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने का वायदाः सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये करने का वादा किया है.

2- मनरेगा के तहत कार्य दिवस बढ़ाने का वायदाः सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में मनरेगा योजना के तहत कार्य दिवस की संख्या बढ़ाने का वायदा किया है. सपा ने कहा है कि सत्ता में आए तो मनरेगा के तहत कार्य दिवस के दिन 150 तक बढ़ाएंगे.

3- शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम का वायदाः सपा ने सत्ता में आने पर मनरेगा की ही तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करने का वायदा किया है. सपा ने कहा है कि 2024 चुनाव के बाद पहले संसदीय सत्र में ही इसे लागू किया जाएगा.

4- रिक्त सरकारी पदों पर नियुक्ति का वायदाः सपा ने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया है कि सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पद तत्काल भरे जाएंगे. सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा.

Advertisement

5- लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू करने का वायदाः सपा के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू करने का वायदा किया गया है. यह भी वायदा किया गया है कि पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा.

6- पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षणः सपा ने पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का वायदा किया है.

7- लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक फ्री शिक्षाः सपा ने लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा का वायदा भी किया है. सपा ने यह वायदा भी किया है कि संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: मनरेगा में 450 रुपये मजदूरी, आटा और डाटा का अधिकार... , अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणापत्र

8- महिलाओं के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशनः सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश बेनिफिट का वायदा भी किया है. सपा ने वादा किया है कि सत्ता में आए तो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों की महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह तक की मासिक पेंशन दी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के इलेक्शन मेनिफेस्टो में मोदी के ‘GYAN’ का भी रखा गया है पूरा ध्यान!

9- 2025 तक जातीय जनगणना का वायदाः सपा ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का वायदा करते हुए कहा है कि इसमें देर नहीं होनी चाहिए. सत्ता में आए तो 2025 तक जातीय जनगणना कराएंगे.

10- मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटाः सपा ने मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं की जगह आटा देने का वायदा किया है. सपा ने यह भी वायदा किया है कि यह आटा पोष्टिकता और गुणवत्ता के मामले में देश की सबसे अच्छी कंपनियों के मुकाबले का होगा.

11- मुफ्त डेटा का वायदाः सपा ने चुनाव घोषणा पत्र में राशनकार्ड धारक हर परिवार को 500 रुपये का मोबाइल डेटा मुफ्त देने का वायदा किया है. सपा ने कहा है कि मुफ्त डेटा से डिजिटल सम्पन्न बनाम डिजिटल विपन्न में 'डिजिटल डिवाइड' का अंतर नहीं रह जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement