जब लोकसभा चुनावों की बात होती है तो उत्तर प्रदेश का राजनीतिक महत्व काफी बढ़ जाता है. क्योंकि यूपी से लोकसभा के 80 सांसद चुनकर आते हैं. केंद्र में किसकी सरकार बनेगी इसमें यूपी की भूमिका काफी अहम होती है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में सियासी रसूख रखने वाले दल एक-एक सीट पर बहुत सोच-समझकर उम्मीदवार उतारते हैं. इसी कड़ी में रामपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी को लेकर अटकलबाजियां लगाई जा रही हैं. बता दें कि सपा नेता आजम खां यूपी विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. यह उनके प्रभाव वाली सीट मानी जाती है.
चूंकि आजम फिलहाल सजायाफ्ता हैं और जेल में बंद हैं, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते. इसलिए सपा को रामपुर सीट पर किसी दमदार उम्मीदवार की तलाश है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने एक प्रत्याशी ढूंढ लिया है. यह कोई और नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट पर स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी हैं. मौलाना नदवी और अखिलेश के बीच मुलाकात हो चुकी है, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है. मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सपा की ओर से अपनी उम्मीदवारी कंफर्म होने के बाद वह मंगलवार देर रात दिल्ली से रामपुर पहुंच गए थे.
रामपुर सीट पर आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख
माना जा रहा है कि मोहीबुल्लाह नदवी आज रामपुर से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख आज ही है. रामपुर सीट पर 2014 में बीजेपी उम्मीदवार नैपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के आजम खां ने यहां से जीत दर्ज की. हालांकि, आजम खां को कोर्ट से सजा होने के बाद यह सीट खाली हो गई और 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम लोधी ने यहां से जीत दर्ज की. भाजपा ने घनश्याम लोधी को इस बार भी रामपुर से मैदान में उतारा है.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में संपन्न होंगे लोकसभा के चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. देश में सात चरणों में मतदान संपन्न होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठवें चरण का 25 मई और सातवें चरण का 1 जून को होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. भाजपा ने यूपी में अब तक अपने 64 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसे 10 और प्रत्याशी घोषित करने हैं. बीजेपी ने 6 सीटें अपनी गठबंधन सहयोगियों के छोड़ी हैं, जिनमें रालोद, अपना दल (सोनलाल), सुभासपा और निषाद पार्टी शामिल हैं.
सपा-भाजपा ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए
वहीं सपा ने 17 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं और 63 सीटों पर खुद लड़ने का फैसला किया है. उसने अब तक 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है और 12 प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है. बीजेपी ने रालोद (मथुरा और बागपत) और अपना दल (सोनलाल) (मिर्जापुर और सोनभद्र) के लिए दो-दो सीटें छोड़ी हैं. वहीं सुभासपा को घोसी और निषाद पार्टी को खलीलाबाद सीट मिलने की संभावना है. सपा ने कांग्रेस के लिए उसकी परंपरागत रायबरेली और अमेठी सीटें छोड़ी हैं. इन दोनों सीटों से कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित नहीं किए हैं. बीजेपी की ओर से अमेठी से स्मृति ईरानी का लड़ना तय है, जबकि रायबरेली सीट से उसे अभी प्रत्याशी उतारना है.