देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज नतीजे आएंगे जिसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में बिहार का समस्तीपुर इस बार हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि यहां से सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के ही दो कद्दावर नेताओं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी के बीच सीधा मुकाबला है.
समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. समस्तीपुर में 58.10 फीसदी मतदान हुआ था जो साल 2019 के मुकाबले तीन फीसदी कम है. शांभवी चौधरी जहां एनडीए गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं वहीं सन्नी हजारी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के शांभवी चौधरी ने 1 लाख 87 हजार 251 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को हरा दिया है. वहीं, सनी हजारी को 3 लाख 92 हजार 535 वोट मिलें हैं. बता दें कि जेडीयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं शांभवी चौधरी.
- शांभवी चौधरी ने 1 लाख 87 हजार 537 वोटों की बनाई बढ़त
- जीत की तरफ बढ़ रहीं शांभवी चौधरी, 1 लाख से ज्यादा वोटों की बनाई बढ़त, सनी हजारी नहीं दे पाए टक्कर
- छठे राउंड के वोटों की गिनती के बाद शांभवी चौधरी ने 63000 मतों की बनाई भारी बढ़त, सनी हजारी पिछड़े
- तीसरे राउंड की गिनती के बाद शांभवी चौधरी 5600 वोटों से आगे, सनी हजारी पिछड़े
- दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद एनडीए की शांभवी चौधरी निकलीं आगें, सनी हजारी 1567 वोट से पीछे
- समस्तीपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
12 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि समस्तीपुर में मुख्या मुकाबला एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी और महागठबंधन के उम्मीदवार सन्नी हजारी के बीच है लेकिन यहां से कुल 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 5 उम्मीदवार इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. समस्तीपुर में विधानसभा की छह सीटें हायाघाट, कल्याणपुर, कुशेश्वरस्थान, रोसड़ा, समस्तीपुर और वारिसनगर है. इन सभी सीटों पर एनडीए मजबूत स्थिति में है.