इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से NDA गठबंधन को 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि नवीन पटनायक की BJD के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं. बात इंडिया ब्लॉक की करें तो उनके खाते में सिर्फ 0-1 जाने का अनुमान है. हालांकि नतीजे 4 जून का आएंगे, तभी तस्वीर साफ होगी कि सत्ता के शिखर पर कौन पहुंचेगा.
एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा की संबलपुर सीट हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान तो कांग्रेस ने नागेंद्र प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर धर्मेंद्र प्रधान को बढ़त मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट नितेश गंगा देब ने जीत हासिल की थी. उन्हें 473,770 वोट मिले थे, जबकि बीजेडी दूसरे नंबर पर रही थी, पार्टी की उम्मीदवार नलिनी कांत प्रधान को 4,64,608 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. पार्टी उम्मीदवार सरत पटनायक ने सिर्फ 1,35,969 वोट हासिल किए थे.
अगर बात 2014 के लोकसभा चुनाव की करें तो संबलपुर सीट पर बीजेडी-बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी और बीजू जनता दल को मात्र 30 हजार वोटों से जीत मिली थी. 2014 में बीजेडी के नागेंद्र कुमार प्रधान ने 3,58,618 वोट हासिल किए थे, जबकि बीजेपी के सुरेश पुजारी को 3,28,042 वोट मिले थे.
संबलपुर लोकसभा सीट 1998 से बीजू जनता दल का गढ़ रही है. हालांकि आजादी के बाद 1952, 57 और 62 के लोकसभा चुनाव में गणतंत्र परिषद और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का इस सीट पर कब्जा रहा था. 1967 में इस सीट पर पहली बार कांग्रेस जीती थी, 1971 में भी कांग्रेस को जीत मिली. लेकिन 1977 में इंदिरा विरोधी लहर के दौरान कांग्रेस को ये सीट गंवानी पड़ी और जनता पार्टी के गणनाथ प्रधान चुनाव जीते थे.