scorecardresearch
 

Sambhal Election Result: संभल में सपा के जिया उर रहमान 1,21,494 वोट से जीते, BJP उम्मीदवार हारे

Sambhal Result: संभल में जिया उर रहमान बर्क के सामने अपने दादा शफीकुर उर रहमान की विरासत को बचाने की चुनौती थी. वहीं परमेश्वर लाल सैनी अपनी हारी हुई सीट को वापस लेने के लिए मजबूती से लड़ते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement
X
बर्के के पोते जिया उर रहमान के पास विरासत बचाने की चुनौती
बर्के के पोते जिया उर रहमान के पास विरासत बचाने की चुनौती

Sambhal Election Result: उत्तर प्रदेश की संभल सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से शफीकुर रहमान बर्क के पोते और कुंदरकी से विधायक जिया उर रहमान बर्क मैदान में उतरे थे. वो 1,21,494 वोट से जीत गए हैं. वहीं बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी और बीएसपी ने सौलत अली को टिकट दिया था. संभल सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.  

Advertisement

Update: 

- सपा के जिया उर रहमान 1,21,494 वोट से जीत गए हैं.

- सपा के जिया उर रहमान संभल से 1 लाख 40,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- सपा उम्मीदवार जिया उर रहमान संभल सीट से 85000 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं BJP उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी दूसरे स्थान पर हैं.

- सपा उम्मीदवार जिया उर रहमान 32000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- सपा उम्मीदवार जिया उर रहमान 7000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- जिया उर रहमान 11000 वोट से आगे चल रहे हैं. वो समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

- सपा उम्मीदवार जिया उर रहमान 14000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- संभल सीट पर सपा उम्मीदवार जिया उर रहमान 5000 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि BJP पीछे परमेश्वर लाल सैनी पीछे हैं.

2024 में कितनी वोटिंग हुई?   

Advertisement

संभल सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान में हुआ था. यहां करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था, जोकि 2019 से कम है. अगर 2019 की बात करें तो संभल सीट पर 64.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार  का  इस्तेमाल  किया  था.   

2019 में जीते थे शफीकुर रहमान बर्क 

सपा का गढ़ मानी जाने वाली संभल लोकसभा सीट पर 2019 में शफीकुर रहमान बर्क ने जीत हासिल की थी. इस बार भी सपा ने बर्क को ही टिकट दिया था, लेकिन चुनाव घोषणा के कुछ दिन बाद ही उनका निधन हो गया. इसके बाद सपा ने बर्क के विधायक पोते जिया उर रहमान बर्क को संभल से टिकट दिया.  

2019 के नतीजों की बात करें तो इस चुनाव में सपा के शफीकुर रहमान बर्क को 6,58,006 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 4,83,180 वोट मिले. बर्क ने सैनी को 1,74,826 वोटों से हराया था. इस सीट पर कांग्रेस के मेजर जगत पाल सिंह को 12,105 वोट मिले थे. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement