scorecardresearch
 

'जगन्नाथ जी को लेकर हुई भूल पर अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है, शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं', जानें संबित पात्रा ने क्यों मांगी माफी

भगवान जगन्नाथ को ओड़िया अस्मिता (गौरव) का सबसे बड़ा प्रतीक बताते हुए सीएम पटनायक ने संबित पात्रा के बयान की निंदा की थी. उन्होंने कहा था, "ऐसा करके आपने (बीजेपी उम्मीदवार ने) ओड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे." बाद में संबित पात्रा ने अपने बयान के लिए एक एक्स पोस्ट में माफी मांगी.

Advertisement
X
बीजेपी के पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा
बीजेपी के पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा

बीजेपी नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संबित पात्रा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है. इसका एक कथित वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह किसी ओड़िया चैनल से बातचीत में यह कहते सुने जा सकते हैं, "भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं."

Advertisement

संबित पात्रा के वायरल वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओड़िया लोगों की आस्था का अपमान हुआ है.”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ओडिशा के पुरी में किया रोडशो, BJP उम्मीदवार संबित पात्रा भी रहे साथ

संबित पात्रा ने अपने बयान के लिए मांगी माफी

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनकी 'जुबान फिसल गई थी.' सीएम नवीन पटनायक के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए पात्रा ने लिखा, "आज पुरी में नरेंद्र मोदीजी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी एक उत्साही और श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के "भक्त" हैं. मैंने इसका ठीक उल्टा उच्चारण कर दिया."

Advertisement

तीन दिन के उपवास का किया ऐलान

बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, "मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं." उन्होंने कहा, "सर, किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं. हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है." बाद में संबित पात्रा ने ओड़िया भाषा में एक वीडियो बयान भी जारी किया और माफी मांगते हुए एक्स पर उन्होंने लिखा, "मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा."

'मोदी जी को भगवान का भक्त कहना भगवान का अपमान'

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी पात्रा की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को "भगवान का अपमान" बताया. उन्होंने कहा, "मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है. मोदी जी को भगवान का भक्त कहना भगवान का अपमान है."

यह भी पढ़ें: ओडिशा पोस्टर विवादः BJD समर्थकों के साथ झड़प में BJP कार्यकर्ता की मौत, 7 लोग घायल

'नरेंद्र मोदी को खुद माफी मांगनी चाहिए', कांग्रेस की मांग

Advertisement

संबित पात्रा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. पार्टी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया, ''बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्रीजगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. यह महाप्रभु का घोर अपमान है. इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है. मोदी भक्ति में डूबे संबित पात्रा को ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह पाप किया है. नरेंद्र मोदी को खुद इस घृणित बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.''

Live TV

Advertisement
Advertisement