बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरक्षण के नाम पर पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करते हैं और फिर बाद में बेटे को डिप्टी सीएम बना देते हैं.
सम्राट चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. चौधरी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेलते थे, वो वहां पानी ढोने का काम करते थे. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने क्रिकेट में पानी ढोने वाले को बिहार का डिप्टी सीएम बना दिया.
वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने लालू के बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती पर भी हमला किया. तेजप्रताप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दूसरा बेटा हरे राम-हरे राम करता रहता है, उसे मंत्री बना दिया गया. रोहिणी को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि एक बेटी सिंगापुर से सीधे चुनाव लड़ने आती है. वहीं, मीसा भारती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी बार-बार चुनाव हारती है, जिसके बाद उसे राज्यसभा भेज दिया जाता है.
आरजेडी ने दिया जवाब
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के इस बयान पर आरजेडी ने भी पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि सम्राट चौधरी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो राजनीति में ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बारे में जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार जो बात कहते रहे हैं, वो बात सही लगती है. नीरज कुमार अक्सर सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी होने का दावा करते रहे हैं. सम्राट चौधरी की डिग्री फर्जी है.
सारण सीट से उम्मीदवार हैं रोहिणी
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी. रोहिणी अपने पति समरेश सिंह के साथ सिंगापुर में रहती थीं. रोहिणी पहली बार सारण से चुनाव लड़ने जा रही हैं. सारण वही लोकसभा सीट है जहां से लालू यादव 1977 में पहली बार लोकसभा पहुंचे थे, और आखिरी बार भी वहीं से सांसद थे. रोहिणी का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रुडी से होगा. रुडी यहां से लगातार दो बार से सांसद हैं.